अर्पित बड़कुल/दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. बांदकपुर के मुड़ारी आंगनवाड़ी केंद्र के करीब एक दर्जन बच्चे फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए हैं, जिन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
स्थानीय महिला स्वयं सहायता समूह जय मां संतोषी द्वारा प्रतिदिन की तरह आज भी बच्चों को मध्याह्न भोजन दिया गया था. जिसे खाने के बाद बच्चे घर चले गए. कुछ देर बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. लक्षणों में उन्हें उल्टी, दस्त हुए, जबकि कुछ बच्चे चक्कर खाकर जमीन पर गिर गए.
उनको लेकर परिजन जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है. बता दें कि ये पहला ऐसा मामला नहीं है, जब इतनी बड़ी संख्या में बच्चे बीमार पड़े हैं. इसके पहले भी कई स्कूलों, आंगनवाड़ी केंद्रों से ऐसी खबरे निकलकर सामने आ चुकी हैं. जिस पर जिला प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया है, जिसका नतीजा फिर एक घटना सामने आई.
कढ़ी-चावल परोसा गया था
जिला अस्पताल पहुंचे एक बच्ची के पिता विजय सिंह लोधी ने बताया कि उनकी बेटी ऋषिका (5) मुड़ारी आंगनवाड़ी में पढ़ने के लिए गई थी. जहां सभी बच्चों को मध्याह्न भोजन में बेसन की कढ़ी/पकोड़ा और चावल परोसा गया, जिसे खाने के बाद बच्चे घर निकल आए. कुछ देर बाद बच्चों की हालत बिगड़ने लगी. बच्चों की बिगड़ती हालत देख तत्काल हम उनका इलाज कराने के लिए जिला अस्पताल भागे.
3-4 बच्चे पीआईसीयू में भर्ती
डॉ. विशाल शुक्ला ने बताया कि करीब 11 बच्चे 2 से 5 बजे के बीच में लाए गए, जो मुड़ारी गांव के हैं. सभी बच्चे आंगनवाड़ी केंद्र में पढ़ते हैं, जो फूड पॉइजनिंग का शिकार हैं. इनमें से 3 से 4 बच्चे डिहाइड्रेटेड हैं, जिस वजह उन्हें पीआईसीयू में भर्ती किया गया है. बाकी बच्चे खतरे से बाहर हैं. उन्हें बच्चा वार्ड में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने बताया कि जो बच्चे पीआईसीयू में हैं, उनमें से किसी को रेफर करना पड़ सकता है. फिलहाल, ट्रीटमेंट के बाद ही स्पष्ट स्थिति का पता चल सकेगा. वहीं दमोह एसडीएम आरएल बागरी भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने बच्चों का हाल जाना.
.
Tags: Damoh News, Local18, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 8, 2024, 20:58 IST