दमोह में ठंड के बीच बेमौसम बरसात का कहर जारी,मौसम विभाग ने जारी किया रेड अलर्ट

अर्पित बड़कुल/दमोह. MP की राजधानी भोपाल सहित 21 जिलों में तेज बारिश और 18 जिले घने कोहरे से ढंके हुए हैं. सागर संभाग के अंतर्गत आने वाले दमोह जिले में भी सुबह से धीरे धीरे मेघ लगातार ही बरस रहे हैं. इस बेमौसम बरसात की वजह से शहर में शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है. वहीं ढलती शाम करीब 5 बजे से 1 घंटे तक बदरा बड़ी-बड़ी बूंदों के साथ फिर से बरसने लगे और यह क्रम अभी भी जारी है. इस बदलते मानसून को लेकर मौसम विभाग ने अगले दो दिनों में एमपी में आंधी-तूफान के साथ बारिश का रेड अलर्ट भी जारी किया है.

ठंड से बचने के लिए लोग ले रहे आग का सहारा
जहां एक ओर बेमौसम बारिश ने दुकानदारों का धंधा, पानी चौपट कर दिया है, तो वहीं दूसरी ओर बढ़ती ठंड से बचने के लिए लोग आग का सहारा ले रहे हैं. शुक्रवार को जिले के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में ठिठुरन बड़ा देने वाली ठंड का सितम जारी है. दर्जन भर ग्राम ऐसे हैं, जहां मंद मंद गति से बरस रहे हैं. जिले के तेंदूखेड़ा, समनापुर, सांगा, हर्रई, अभाना, बटियागढ़, तेजगढ़ सहित जबेरा क्षेत्र में सुबह की शुरुआत घने कोहरे से हुई और देर शाम आसमान में छाए काले बादल बड़ी बड़ी बूंदों के साथ बरसने लगे. इस बेमौसम बारिश ने शहर में ठंडक घोल दी है.

बढ़ती ठिठुरन के बीच तापमान में आई उछाल
इस बेमौसम बारिश के कारण जहां एक ओर जनजीवन अस्तव्यस्त दिखाई पड़ रहा है, तो वहीं दूसरी ओर मौसम विभाग के अनुसार तापमान में वृद्धि को दर्ज किया गया है. स्थानीय दुकानदार राजकुमार सेन ने बताया कि कल से ही पूरा शहर घने कोहरे की चादर से ढका हुआ है. आज सुबह से आसमान में काले बादल छाए हुए थे, जो ढलती शाम के साथ बरसने लगे. इस बेमौसम बरसात ने ठंड बढ़ा दी है. इस वजह से हम सभी लोग दुकानदारी छोड़ आग के सहारे ठंड को कम कर रहे हैं.

Tags: Damoh News, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *