अर्पित बड़कुल/दमोह: बुंदेलखंड का दमोह इन दिनों फूलों की बगिया से गुलजार हो रहा है. बगिया में खिले फूलों की मनमोहक खुशबू लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. जब यह खुशबूदार फूल ही कमाई का जरिया बन जाए तो चेहरे पर मुस्कान आ जाती है और चिंता के बादल भी दूर हो जाते हैं. कुछ ऐसी ही तस्वीरें अभाना ग्राम पंचायत के राजघाट के नजदीक देखने को मिली, जहां के किसान शाहिद खान ने करीब 2 एकड़ जमीन लीज पर लेकर गेंदे के फूल की खेती की है. यह फूलों का बगीचा इन दिनों गेंदा के फूलों से गुलजार है.
किसान कर रहे लाखो की कमाई
किसान शाहिद ने बताया कि दो एकड़ जमीन में गेंदा के फूलों की खेती उन्होंने पहली बार ही की है, जिसे करने के लिए 1 लाख रुपये की लागत लगाई थी और तकरीबन 50 से 60 फीसदी फसल बाजार में बिकने के लिए तैयार भी हो चुकी है. दूसरे किसान से राय लेकर खेती की है. वर्तमान में बाजारों में गेंदा 30 से 40 रुपए किलो बिक रहा, यदि भाव यही रहा तो 2 से 3 लाख रुपये का मुनाफा होने के आसार नजर आ रहे हैं.
खरीदार खेत से जाते हैं फूल
इन दिनों में यह नौरंगा फूल ज्यादा मुनाफा देने लगा है. फूलों में गेंदा के फूलों का एक अपना अलग ही अंदाज होता है. किसान के अनुसार, हमारे द्वारा तैयार फूलों को पड़ोसी शहरों में भेजा जाता है, जिसमें अच्छा खासा मुनाफा भी होता है. हमारे यहां पर तैयार फूलों की बिक्री करने के लिए खरीदार स्वयं आकर खेत में ही फूलों को ले जाते हैं.
.
FIRST PUBLISHED : October 29, 2023, 15:09 IST