लखेश्वर यादव/ जांजगीर चांपा: दादर नगर हवेली के दमन दीव में भारत का पहला ‘दीव बीच गेम 2024’ गेम्स का 4 से 11 जनवरी तक केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय के निर्देशन व मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. जिसमें खेल के 08 विधाओं को शामिल किया गया है. इसमें भारत के प्राचीन खेल मल्लखंभ, पेचान सिलाट, कब्बड्डी, कीक बाक्सिंग, बीच स्विमिंग, बीच बॉलीबॉल, खेल का आयोजन किया जा रहा है. फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ के मल्लखंभ के बालक वर्ग और बालिका वर्ग ने गोल्ड मेडल जीतकर जांजगीर चांपा जिला सहित छत्तीसगढ़ का मान पूरे भारत वर्ष में बढ़ाया है.
छत्तीसगढ़ ने जीता गोल्ड मेडल
जिला मल्लखंभ एसोसिएशन जांजगीर चांपा के संस्थापक पुष्कर दिनकर ने बताया कि दादर नगर हवेली के दमन दीव में होने वाले राष्ट्रीय बीच गेम में मल्लखंभ के फाइनल मैच में छत्तीसगढ़ के मल्लखंभ के बालक वर्ग और बालिका वर्ग ने गोल्ड मेडल जीतकर जांजगीर चांपा जिला सहित छत्तीसगढ़ का मान बढ़ाया है. टेक्निकल ऑफिसर के रूप में दमन दीव गए पुष्कर दिनकर ने बताया इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ जांजगीर चांपा जिले के खिलाड़ी कु. डिंपी सिंह, शिक्षा दिनकर, अखिलेश कुमार, बिलासपुर से आतिफ खान, नारायणपुर से सरिता, मोनिका, दुर्गेश्वरी, मोनू, राकेश ने हिस्सा लिया था.
इन सभी खिलाड़ियों ने पूरी मेहनत और लग्न के साथ मल्लखंभ खेल खेला है और गोल्ड मेडल प्राप्त किया है. जितने के बाद सभी खिलाड़ियों ने भारत माता की और छत्तीसगढ़ महतारी की जयकारे के साथ, जय जय मल्लखंब कहा और छत्तीसगढ़िया सबले बढ़िया के नारे लगाए.
पुलिस अधीक्षक ने भी बधाई दी
अपको बता दें कि जिला मल्लखंभ एसोसिएशन जांजगीर चांपा के संस्थापक पुष्कर दिनकर सहायक कोच प्रभात कुमार, अकलेश नारंग व कमेटी द्वारा उक्त खिलाड़ियों को 06 सालों से नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जा रही है. वहीं जिले के कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने भी बधाई दी है. ये खिलाड़ी अब स्कूल गेम के राष्ट्रीय प्रतियोगिता उज्जैन में 8 जनवरी से 12 जनवरी तक महाकाल की नगरी में शिरकत करेंगे और अपने खेल कौशल का लोहा मनवाएंगे.
.
Tags: Bilaspur news, Chhattisgarh news, Local18
FIRST PUBLISHED : January 8, 2024, 20:08 IST