नई दिल्ली. दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण (Air Pollution) से हाहाकार मचा हुआ है. घर से ऑफिस तक लोग स्मॉग (Smog) के बारे में ही चर्चा कर रहे हैं. एक तरह से राजधानी की जिंदगी थम सी गई है. दिल्ली एम्स (AIIMS), आरएमएल, सफदरजंग और एलएनजेपी जैसे अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ने लगी है. इस बीच सरकार की एडवाइजरी और डॉक्टरों की सलाह को आप नजरअंदाज नहीं कर सकते. दिल्ली एम्स के गायनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स विभाग की प्रमुख डॉ. नीरजा भाटला ने गर्भवती महिलाओं (Pregnant Women) को लेकर सलाह दी है. दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता सूचकांक (Air Quality Index) बहुत खराब स्थिति पर पहुंचने पर गर्भवती महिलाएं अपना ख्याल कैसे रखें और क्या इस मौसम में डिलिवरी (Delivery Safe) कराना सेफ है?
दिल्ली, गाजिाबाद, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम के अस्पतालों में रोजाना हजारों मरीज इलाज कराने पहुंचते हैं. हालांकि, हाल के दिनों में सांस, हार्ट और फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों के साथ त्वचा रोग के मरीजों की संख्या भी बढ़ गई है. नोएडा के भारद्वाज अस्पताल के डॉ अभिषेक कुमार कहते हैं, ‘प्रदूषण से सांस, हार्ट और फेफड़ों के अलावा अन्य बीमारियों के खतरे बढ़ गए हैं. सांस, फेफड़े, अस्थमा, टीबी, एलर्जी, किडनी और कैंसर जैसे गंभीर बीमारी के मरीजों को इस मौसम में विशेष सतर्कता बरतनी चाहिए. प्रदूषण लगातार रहने से आंखों में जलन, गले में खराश और दम घुटने की शिकायतें बढ़ जाती हैं. यहां तक कि मां के गर्भ में पल रहे बच्चे को भी प्रदूषण से नुकसान पहुंच सकता है.’

दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है. (फाइल फोटो- PTI)
गर्भवती महिलाएं ऐसे रखें अपना ख्याल
एम्स दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ गायनेकोलॉजी एंड ऑब्सटेट्रिक्स की प्रमुख डॉ. नीरजा भाटला न्यूज 18 हिंदी से बात करते हुए कहती हैं. ‘देखिए इस दमघोटूं हवा में गर्भवती महिलाओं को अगर डॉक्टर बुलाते हैं तो चेक जरूर करवाना चाहिए. हां, जिन गर्भवती महिलाओं को अस्थामा या हार्ट की समस्या है, वैसे महिलाओं को अपने डॉक्टर से संपर्क में रहना चाहिए. इलाज करने वाले डॉक्टर को पता रहता है कि इस मौसम में अगर डिलिवरी हुई तो वह सेफ है या नहीं. देखिए, हमलोग जिस समय गर्भवती महिलाओं को बुलाते हैं उस समय हवा साफ रहती है. सुबह-शाम प्रदूषण का स्तर बढ़ा रहता है. जहां तक डिलिवरी की बात है तो उसमें पॉल्यूशन का तुरंत प्रभाव नहीं पड़ता है.’
क्या कहते हैं डॉक्टर
डॉ भाटला आगे कहती हैं, ‘पॉल्यूशन का साइड इफेक्ट काफी लॉन्ग टर्म में होता है. महिलाओं में पॉल्यूशन का साइड इफेक्ट ब्रेस्ट कैंसर और यूटेराइन कैंसर में दिखता है. जो मरीज अस्थमेटिक हैं या उनको क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज या लंग डिजीज है तो वे गर्भवती महिलाएं सबसे ज्यादा इससे प्रभावित होंगी. इसलिए सावधानी की जरूरत है. इसके बाद नंबर आता है हार्ट के मरीजों का. इन दो कैटेगरी के मरीजों को अपने डॉक्टर के संपर्क में रहना चाहिए. लेकिन, इससे प्रेगनेंसी में नॉर्मल डिलीवरी में कोई फर्क नहीं पड़ता है. हां, प्रदूषण से हार्मोनल डिसबैलेंस का खतरा काफी बढ़ जाता है. इसलिए स्थिति तो गंभीर है.’

एम्स दिल्ली की डॉ नीरजा भाटला कहती हैं कि पॉल्यूशन का साइड इफेक्ट काफी लॉन्ग टर्म में नजर आता है.
पॉल्यूशन से महिलाओं में कैंसर का खतरा
गौतरलब है दिल्ली के कई हिस्सों में वायु गुणवत्ता ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी में पहुंच गई है. वहीं, दिल्ली-एनसीआर के अस्पतालों में ऐसे मरीजों की संख्या बढ़ गई है जो खांसी, गले में संक्रमण, आंखों में जलन और नाक बहने आदि से परेशान हैं. प्रदूषण के कारण कई रोगियों में मौजूदा ब्रोन्कियल अस्थमा की स्थिति भी खराब हो गई है. इसके साथ ही सीओपीडी के मरीज भी फेफड़े में संक्रमण से परेशान हो रहे हैं और उनको आईसीयू में शिफ्ट कराना पड़ रहा है. इस मौसम में डॉक्टर सुबह-सुबह व्यायाम करने या टहलने के लिए बाहर जाने की सलाह देने से बच रहे हैं. अगर आप इस मौसम में बाहर निकलते भी ही हैं तो मास्क लगाकर जरूर जाएं.
ये भी पढ़ें: भारत में साइबर ठगी का अनोखा मामला, हिल गई दुनिया, लड़की 17 दिन हुई डिजिटल अरेस्ट, ऐंठ लिया लाखों रुपये
गौरतलब है कि देश की राजधानी में आज यानी 03 नवंबर को ज्यादातर इलाकों में AQI 400 के पार दर्ज किया गया है. नोएडा में भी हवा गंभीर श्रेणी में ही बनी है. गाजियाबाद के इंदिरापुरम इलाके में AQI बहुत खराब श्रेणी में बना हुआ है. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने अगले दो दिन तक सभी सरकारी और प्राइवेट प्राइमरी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी कर दिया है. इस बीच दिल्ली में ग्रैप-3 (GRAP-3) को भी लागू कर दिया गया है. ग्रैप- 3 लागू हो जाने के बाद अब दिल्ली-एनसीआर में आपातकालीन सेवाओं, सरकारी निर्माण कार्यों व सामरिक महत्व के निर्माण कार्यो के अलावा सभी तरह के कंस्ट्रक्शन और डेमोलिशन वर्क को बंद कर दिया गया है.
.
Tags: Air pollution in Delhi, Delhi AIIMS, Doctor, Pregnant, Pregnant Women
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 16:47 IST