ग्वालियर. मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के निहोना गांव में 55 साल के व्यक्ति के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. पीड़ित शख्स ने पुलिस को शिकायत की आवेदन देते हुए मारपीट करने के साथ ही उसे मल खिलाएं जाने की शिकायत भी की है. बुजुर्ग पीड़ित का कहना है कि कुछ लोगों ने जादू टोना करने का आरोप लगाकर उसके साथ ऐसा अमानवीय कृत्य किया है. घटना के बाद पुलिस मामले की जांच में जुड़ गई है.
ग्वालियर जिले के अतरी थाना क्षेत्र के निहोना गांव में रहने वाले 55 साल के वीरेंद्र यादव ने SP को एक शिकायती आवेदन दिया है. इसमें पीड़ित ने बताया है कि 28 जनवरी की सुबह उसके साथ गांव में रहने वाले श्यामवीर गुर्जर, जनक गुर्जर ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की. पीड़ित का कहना है कि उस पर दबंगों ने गलत आरोप लगाया और फिर अभद्रता की.
पुलिस कर रही मामले की जांच
पीड़ित वीरेंद्र के मुताबिक गांव के इन लोगों ने उसे जादू टोना करने का आरोप लगाकर पीटा. घर में घुसकर मारपीट करने के बाद यह लोग उसे बंधक बनाकर अपने साथ खेत पर ले गए. यहां गांव में ही रहने वाले राकेश, कल्ला और बंटी नाई ने भी उसके साथ जमकर मारपीट की और फिर उसके मुंह में मल डाल दिया.
मुरैना के रहने वाले सुरेंद्र सिंह ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी तब जाकर पुलिस ने इस पीड़ित को छुड़ाया. फिलहाल आंतरी थाने में आरोपी श्यामवीर, जनक गुर्जर, राकेश और कल्ला के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.
.
Tags: Crime News, Gwalior news, Mp news
FIRST PUBLISHED : February 1, 2024, 10:46 IST