दतिया में कांस्टेबल ने गोली मारकर की आत्महत्या

1 of 1

Constable commits suicide by shooting himself in Datia - Datia News in Hindi




दतिया । मध्य प्रदेश के दतिया जिले के इंदरगढ़ थाने में पदस्थ आरक्षक विवेक शर्मा ने गुरुवार की सुबह सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इंदरगढ़ थाने में कांस्टेबल विवेक शर्मा सुबह की ड्यूटी पर थे। उन्होंने कुछ देर बाद ही सरकारी रायफल से खुद को गोली मार ली, जिससे वो खून से लथपथ हो गए।

उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

बताया गया है कि विवेक शर्मा मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे और वह पत्नी तथा दो बच्चों के साथ इंदरगढ़ में ही रहते थे।

उनका पिछले साल ही यहां ट्रांसफर हुआ था।

आखिर विवेक ने आत्महत्या क्यों की, इसका खुलासा नहीं हो पाया है, मगर परिवार से जुड़े लोगों ने तनाव में होने की बात कही है।

–आईएएनएस

ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *