दक्षिण-पाकिस्तान से आया चक्रवाती घेरा, इंदौर में अगले दो दिन बारिश की संभावना

अभिलाष मिश्रा/इंदौर. ईरान-अफगानिस्तान हिस्से में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो चुका है, जो अगले 24 घंटे में दक्षिण पाकिस्तान-गुजरात और राजस्थान की तरफ चक्रवाती घेरा बनाएगा. इसका असर प्रदेश भर में नजर आएगा. मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए अगले दो दिन में इंदौर-उज्जैन संभाग में हल्की वर्षा होने का अनुमान है.

मौसम विशेषज्ञों के मुताबिक, नवंबर में मौसम पल-पल में बदलता दिख रहा है. तीन दिन बाद फिर पारा लुढ़कने लगा है. गुरुवार को अधिकतम तापमान तीन डिग्री नीचे आ गया है. एक दिन पहले बुधवार को जहां दिन का तापमान 29.2 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं गुरुवार को 26.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

जबकि न्यूनतम तापमान में 16.0 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक था. गुरुवार को सूरज के तेवर थोड़े नरम पड़े. पूर्वी दिशा से चली हवा की रफ्तार आठ किमी घंटे रही. दृश्यता सुबह आठ बजे तक ढ़ाई हजार और शाम पांच बजे 6 हजार मीटर तक रही. दिन में हवा की रफ्तार आठ किमी घंटे रही.

शनिवार को हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के विशेषज्ञ वेद प्रकाश सिंह ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती घेरा बनने से प्रदेश के कई हिस्सों में असर देखा जाएगा. इंदौर में शनिवार को हल्की वर्षा होने का अनुमान है. धार, अलीराजपुर और झाबुआ में बिजली चमकने के साथ हल्की वर्षा होगी. सिस्टम कमजोर होने में दो से तीन दिन लगेंगे. गुरुवार को पूर्व दिशा से हवा चलने से मौसम बदल गया है. दिन का तापमान तीन डिग्री नीचे आया है. अधिकतम तापमान 26.2 और न्यूनतम तापमान 16.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जो सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा है. मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुआ है. इसका असर प्रदेश में दिखाई देगा. इंदौर और आसपास के इलाकों में अगले दो दिन में हल्की वर्षा होने का अनुमान है.

Tags: Indore news, Local18, MP Weather Alert, Rain alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *