दक्षिणी फिलीपीन में भूकंप के जोरदार झटके, इमारतों की छतें गिरीं

earthquake

प्रतिरूप फोटो

ANI

प्रशांत‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित होने के कारण फिलीपीन में अकसर भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी विस्फोट होता है। ‘रिंग ऑफ फायर’ धनुष के आकार की वह रेखा है जो प्रशांत महासागर के उस हिस्से में हैं जहां सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

दक्षिणी फिलीपीन में शुक्रवार को शक्तिशाली भूकंप के कारण कुछ इमारतों की छतें गिर गईं।
भूकंप के कारण किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है और सुनामी की कोई चेतावनी नहीं दी गई है।

अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने बताया कि 6.7 तीव्रता का भूकंप फिलीपीन के दक्षिणी सिरे पर बुरियास से 26 किलोमीटर (16 मील) दूरी पर आया। उसने बताया कि भूकंप का केंद्र 78 किलोमीटर (48 मील) गहराई में था।

सोशल मीडिया पर साझा की गईं वीडियो में दो बड़े मॉल की छतें गिरती एवं खंभे हिलते दिखाई दे रहे हैं और लोग डर के कारण चिल्ला रहे हैं। ‘एसएम सिटी जनरल सांटोस’ मॉल और ‘रॉबिन्सन जेन सैन’ मॉल को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। इस दौरान किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं मिली है।

प्रशांत‘रिंग ऑफ फायर’ पर स्थित होने के कारण फिलीपीन में अकसर भूकंप आते हैं और ज्वालामुखी विस्फोट होता है। ‘रिंग ऑफ फायर’ धनुष के आकार की वह रेखा है जो प्रशांत महासागर के उस हिस्से में हैं जहां सबसे ज्यादा सक्रिय ज्वालामुखी हैं।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *