दंगल के डायरेक्टर की रामायण में ये नजर आएगा तारा सिंह, लंका में गदर मचाएंगे सनी देओल

ग़दर 2 की ब्लॉकबस्टर सक्सेस के बाद हर जगह सिर्फ तारा सिंह के ही चर्चे हैं. लोगों से ग़दर 2 का खुमार उतरा भी नहीं की एक बार फिर सनी देओल सुर्खियों में छा गए हैं. सनी देओल के फैंस के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है.  दरअसल इन दिनों नितेश तिवारी की ‘रामायण’ का बज़ बना हुआ है. फिल्म को लेकर रोज़ नए अपडेट सामने आ रहे हैं. फिल्म में राम और सीता के किरदार के बाद अब राम भक्त हनुमान के रोल का भी खुलासा हो गया है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक गदर के तारा सिंह अब रामायण में हनुमान जी का किरदार निभाते हुए नजर आ सकते हैं. क्या है पूरी खबर चलिए आपको बताते हैं.

हनुमान जी के किरदार में ‘तारा सिंह 

ढाई किलो का हाथ हो या फिर हैंड पंप उखाड़ लेने की ताकत, बॉलीवुड में अगर यह कोई कर सकता है तो सिर्फ सनी देओल ही हैं. शायद यही वजह है कि बजरंगबली की ताकत दिखाने के लिए नितेश तिवारी ने अपनी रामायण के लिए सनी देओल को हनुमान जी का रोल ऑफर किया है. खबरों की माने तो सनी देओल ने भी इस किरदार को लेकर अपना इंटरेस्ट जाहिर किया है. हालांकि बातचीत अभी शुरुआती दौर पर है. आपको बता दे कि रणबीर कपूर इस फिल्म में राम के किरदार में नजर आएंगे तो वही साउथ एक्ट्रेस साईं पल्लवी माता सीता की भूमिका निभाती हुई दिखेंगी. इस बीच पिंक विला की रिपोर्ट के मुताबिक सिनेमा घरों में गदर मचाने के बाद अब सनी पाजी रामायण में हनुमान बनाकर गदा उठाते हुए नजर आ सकते हैं. आपको बता दें की फिल्म की शूटिंग अगले साल शुरू होगी.

 रामायण से प्रेरित है गदर

सनी देओल की बात करें तो इससे पहले कभी भी उन्होंने  मेथेलॉजिकल कैरक्टर प्ले नहीं किया है. साल 2001 में आई ब्लॉकबस्टर एक्शन रोमांस फिल्म ग़दर एक प्रेम कथा में तारा सिंह और सकीना की लव स्टोरी दिखाई गई थी. हालांकि फ़िल्म निर्देशक अनिल शर्मा ने हाल ही में खुलासा किया है की फिल्म वास्तव में रामायण से इंस्पायर्ड थी.   इसी साल फिल्म के सीक्वल गदर 2 की प्रेस कांफ्रेंस के दौरान अनिल शर्मा ने इस बात का खुलासा किया था. उन्होंने कहा था की गदर का पहला पार्ट रामायण से प्रेरित था,  जिस तरह राम जी सीता जी को वापस लाने के लिए लंका जाते हैं. कुछ इसी से प्रेरित तारा सिंह अपनी सकीना को लेने पाकिस्तान गए थे. उन्होंने कहा था मुझे लगा यह रामायण है, ये कहानी फ्लॉप नहीं होगी क्योंकि यह लोगों के दिलों में बसती है. 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *