थोड़ी देर में ED के दफ्तर पहुंचेंगे हेमंत सोरेन, कथित जमीन घोटाला में होगी पूछताछ

Hemant Soren ED Live News: कथित जमीन घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय आज झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से दोपहर 1 बजे पूछताछ करेगी. इसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जगह-जगह फोर्स की तैनाती भी कर दी गई है. हेमंत सोरेन ने खुद ही ईडी के जवाब में आज दोपहर 1 बजे का समय दिया था. हाल ही में हेमंत सोरेन अचानक से गायब भी हो गए थे, जिसके बाद ईडी उनकी तलाश में जुट गई थी. हालांकि सोमवार की देर रात को हेमंत सोरेन फिर रांची पहुंच गए. वहीं हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी की अटकलों के साथ-साथ उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को सीएम बनाए जाने की भी संभावना जताई जा रही है, जिसके लिए बैठकों का दौर जारी है. हेमंत सोरेन अब से कुछ देर में रांची स्थित ईडी के दफ्तर पहुंचेंगे. यहां पढ़ें लाइव अपडेट्स…

  • मुख्यमंत्री की पत्नी कल्पना सोरेन के बागडोर संभालने की अटकलों के बीच, झारखंड में सत्तारूढ़ झामुमो-कांग्रेस-राजद गठबंधन के विधायकों ने बिना किसी का नाम शामिल किए मंगलवार शाम को समर्थन पत्र पर हस्ताक्षर किए. कल्पना सोरेन खुद विधायक नहीं होने के बावजूद शनिवार को हुई विधायकों की बैठक में शामिल हुईं.

Tags: CM Hemant Soren, Enforcement directorate, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *