थावे जंक्शन से होकर गुजरेगी छपरा से खुलने वाली होली स्पेशल ट्रेन, यहां चेक कर लीजिए टाइमिंग 

आलोक कुमार/गोपालगंज : होली के त्योहार में अब केवल कुछ ही दिन बचे हैं. ऐसे में लोगों ने घर लौटना शुरू कर दिया है. जिससे ट्रेनों में अभी से ही भीड़ बढ़ने लगी है. इसी के मद्देनज़र रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. गाड़ी संख्या-05051/05052 छपरा-सिकन्दराबाद-छपरा होली स्पेशल ट्रेन गोपालगंज के थावे रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेगी.

यह ट्रेन 30 मार्च यानि शनिवार को छपरा एवं 1 अप्रैल यानि सोमवार को सिकंदराबाद एक फेरे के लिए चलेगी. इस ट्रेन में जनरेटर सह लगेज यान का 01, एलएसएलआरडी का 01, साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, शयनयान श्रेणी के 03, वातानुकूलित तृतीय इकोनामी श्रेणी के 14 कोच सहित कुल 22 कोच लगाए जाएंगे.

30 मार्च को छपरा से खुलेगी ये होली स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या-05051 छपरा-सिकन्दराबाद होली स्पेशल ट्रेन 30 मार्च यानि शनिवार को छपरा से 03.50 बजे प्रस्थान कर सीवान से 04.45 बजे, थावे से 05.25 बजे, तमकुही रोड से 06.02 बजे, पडरौना से 06.37 बजे, कप्तानगंज से 07.25 बजे, गोरखपुर से 08.30 बजे, खलीलाबाद से 09.10 बजे, बस्ती से 09.39 बजे, गोण्डा से 11.05 बजे, ऐशबागसे 13.43 बजे, कानपुर सेन्ट्रल से 15.10 बजे, ऊरई से 16.42 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. से 18.53 बजे, भोपाल से 23.15 बजे, दूसरे दिन इटारसी से 00.55 बजे, नागपुर से 06.45 बजे, बल्हारषाह से 10.05 बजे, सिरपुर कागजनगर से 10.57 बजे, बेल्लमपल्ली से 11.32 बजे, रामगुंडम् से 12.01 बजे तथा काजीपेट से 13.27 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 16.35 बजे पहुंचेगी.

1 अप्रैल को सिकंदराबाद से खुलेगी ये होली स्पेशल ट्रेन
वापसी यात्रा में गाड़ी संख्या-05052 सिकन्दराबाद-छपरा होली होली स्पेशल ट्रेन 1अप्रैल यानि सोमवार को सिकन्दराबाद से 21.00 बजे प्रस्थान कर काजीपेट से 23.00 बजे, दूसरे दिन रामगुंडम् से 00.32 बजे, बेल्लमपल्ली से 01.07 बजे, सिरपुर कागजनगर से 01.32 बजे, बल्हारषाह से 03.20 बजे, नागपुर से 06.35 बजे, इटारसी से 12.00 बजे, भोपाल से 13.50 बजे, वीरांगना लक्ष्मीबाई जं. 21.20 बजे, ऊरई से 22.22 बजे, तीसरे दिन कानपुर सेन्ट्रल से 01.30 बजे, ऐशबाग से 02.50 बजे, गोण्डा से 05.45 बजे, बस्ती से 07.20 बजे, खलीलाबाद से 07.52 बजे, गोरखपुर से 09.05 बजे, कप्तानगंज से 10.10 बजे, पडरौना से 10.47 बजे, तमकुही रोड से 11.20 बजे, थावे से 12.10 बजे तथा सीवान से 13.10 बजे छूटकर छपरा 14.20 बजे पहुंचेगी.

Tags: Bihar News, Indian railway, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *