हाइलाइट्स
6 माह पूर्व विवाह के बंधन में बंधे थे विशु और अंजली.
रामगढ़ थाना परिसर में कराई गई थी दोनों की शादी.
जावेद खान/रामगढ़. झारखंड के रामगढ़ जिले के गोरियारी बागी से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. रामगढ़ पुलिस ने गोरियारी बागी के कुएं से एक महिला और एक पुरुष का शव बरामद किया है. पुलिस ने दोनों शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल रामगढ़ भेज दिया. बताया गया कि कुएं से बरामद शव पति-पत्नी का है. शव बरामद होने के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
बताया जा रहा है कि जिस किराए के मकान में दोनों में रहते थे कि मकान मालकिन ने सुबह होने पर जब दोनों को घर में नहीं देखा तो आसपास खोजबीन करने पर कुएं के पास पैंट-शर्ट देखा तो इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों का शवों को कुएं से बरामद किया. रिश्ते में पति-पत्नी का नाम विशु कुशवाहा उर्फ गोलू (25वर्ष )और अंजली देवी (22 वर्ष ) है.
दोनों ने 6 माह पूर्व ही प्रेम विवाह किया था और पति-पत्नी के रूप में पिछले कुछ समय से यहां किराए के मकान में रह रहे थे. दोनों का विवाह रामगढ़ थाना परिसर में कराया गया था. विशु कुशवाहा ऑटो चलाता था. फिलहाल पुलिस हत्या और आत्महत्या दोनों पहलुओं पर मामले की जांच कर रही है. रामगढ थाना के इंस्पेक्टर अजय कुमार ने बताया कि फिलहाल मामला आत्महत्या का लग रहा है.
इधर, मकान की मालकिन ने बताया कि रात में मृतक की पत्नी की तबीयत खराब हो गई थी. इसकी सूचना मृतक के परिजनों को दी गई थी, परिजनों ने उसकी पत्नी का इलाज कैंटोनमेंट में अस्पताल में कराया था. रात्रि में इलाज करने के बाद दोनों एक बजे देर रात घर कर आए थे. सुबह जब उनकी खोजबीन की गई तो वे नहीं मिले बाद में दोनों का शव कुएं से बरामद किया गया.
.
FIRST PUBLISHED : February 22, 2024, 14:41 IST