त्यौहारों के सीजन में फूलों ने बिगाड़ा घर का बजट, यहां दो गुना तक बड़े दाम, जानें नए रेट 

दीपक पाण्डेय/खरगोन. त्यौहारों पर लोग अपने घरों को प्राकृतिक रूप से सजाने और पूजा में उपयोग के लिए सबसे ज्यादा फूलों की खरीदी करते है, इसमें भी ज्यादा डिमांड गेंदे के फूल और उससे बनी मालाओं की रहती है. लेकिन, मध्य प्रदेश के खरगोन जिले में गेंदे के फूलों ने लोगों की जेब कुछ ज्यादा ही ढीली कर दी है.
दरअसल, दीपावली पर्व शुरू होते है गेंदे सहित अन्य फूलों के दाम दुगने हो गए है. कुछ दिन पहले 40 से 50 रुपए किलो बिगने वाला फूल अब 90 रुपए किलो तक पहुंच गया है. फूलों के दाम बड़ने से लोगों के घरों का बजट भी बिगड़ने लगा है.

गुलाब की माला 150 रुपए
फूल विक्रेता धन्नालाल बताते है दीपावली शुरू होते ही गेंदे के पीले और केसरिया रंग के फूल 80-90 रूपए किलो हो गए है. यहीं फूल दिवाली के पहले तक 40 रुपए किलो तक बिक रहे थे. वहीं सादी माला 20 से 30 रुपए और गुलाब लगी माला 30 से 50 रुपए तक बिक रही है. पहले ये मालाएं आधी कीमत में मिलती थी. गुलाब के फूल 200 रुपए किलो हो गए है. वहीं 80 रुपए में मिलने वाली गुलाब की माला अब 150 रुपए में मिल रही है.

दुगने हो गए फूलों के दाम
फूल विक्रेता कासिफ़ बताते है की गेंदे की सादी माला पहले 10 रुपए की बेचते थे. दिवाली का सीजन शुरू होने पर फूलों के भाव बढ़ जानें से 20 रुपए में दे रहे है. इसके अलावा कमल पुष्प सहित अन्य पुलों के भी दाम दुगने हो गए है. उनका कहना है की दिवाली के इस त्यौंहार में दाम इसी प्रकार बने रहने की पूरी संभावना है. क्योंकि फुल और मालाओं की डिमांड ज्यादा है.

बता दें कि शहर में फूलों की सबसे ज्यादा दुकानें बस स्टैंड के सामने लगती है. मार्केट में दिवाली पर दुकानों की संख्या भी बड़ गई है. इसके अलावा नगर पालिका के सामने भी दुकानें लगी हुई है. हर दुकान पर क्विंटलों से फूलों की बिक्री हो रही है.

.

FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 19:06 IST

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *