हिना आज़मी/देहरादून. नवरात्रि (Navratri 2023) शुरू हो चुकी हैं और अन्य त्योहार भी आने वाले हैं. दुकानें सजने लगी हैं और बाजार गुलजार नजर आ रहे हैं. लोग त्योहारों के लिए शॉपिंग भी करने घर से बाहर निकल रहे हैं, लेकिन स्मार्ट सिटी के अधूरे पड़े काम लोगों के लिए जाम का जाम पैदा कर रहे हैं. शहर की मुख्य सड़कों पर नालियों और सड़कों के निर्माण के अधूरे पड़े काम के कारण ट्रैफिक जाम से सड़कों का आलम यह होता है कि टू व्हीलर और फोर व्हीलर वाहन चालकों के साथ-साथ पैदल राहगीरों का चलना भी दुश्वार हो रहा है. 10 मिनट के रास्ते के लिए आधा-आधा घंटे जाम के झाम में फंसा रहना पड़ता है.
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के रहने वाले मनीष विरमानी ने बताया कि फरवरी 2023 से चकराता रोड पर नालियों के निर्माण का काम शुरू किया थालेकिन आज तक यह पूरा नहीं हो पाया है. उन्होंने बताया कि यह शहर का मुख्य मार्ग है जहां से कई जगह के रूट निकलते हैं.स्कूल- कॉलेज के बच्चों से लेकर कामकाजी लोग यहाँ से रोजाना गुजरते हैं. त्योहारों पर भी लोग बाहर खरीदारी करने निकल रहे हैं लेकिन यहाँ कई घण्टों के जाम से सभी को परेशान होना पड़ता है. उन्होंने बताया कि कई बार एम्बुलेंस को भी जल्दी से रास्ता नहीं मिल पाता है और वह भी फंसी रहती हैं.मनीष बताते हैं कि कई बार इन गड्ढों में कई लोग गिर भी गए हैं इस स्मार्ट सिटी से बेहतर पुराना शहर ही था.
अब तक बदले गए 7 सीईओ
राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत हो रहे काम लोगों के लिए फजीहत बन रहे हैं, विगत 5 वर्षों से स्मार्ट सिटी के काम अब तक पूरे नहीं हो पाए. साल 2018 में राजधानी देहरादून में स्मार्ट सिटी के काम शुरू हुए थे. साल 2018 से लेकर अब तक कई काम ऐसे हैं जो अधूरे पड़े हैं. कई जगह सड़कें खुदी हुईं हैं तो नालों के अधूरे निर्माण के कारण सड़कों पर चलना दुश्वार हो रहा है.शहर की मुख्य सड़कों में इन दिनों नालों का निर्माण कार्य चल रहा है, जिससे लोगों की आवाजाही में लोगो को काफी दिक्कतें हो रही हैं. स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत देहरादून के तमाम काम साल 2022 तक पूरे होने थे, लेकिन कोविडकाल के चलते इन कार्यों की मियाद साल 2023 तक बढ़ा दी गई लेकिन आज 2023 में भी यह काम अधूरे ही पड़े हैं अब इसकी मियाद साल 2024 तक की बढ़ा दी गई है.
65 प्रतिशत काम पूरा
स्मार्ट सिटी की सीईओ और जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि स्मार्ट सिटी में कार्य प्रगति पर है और 6 कार्य अभी भी इस प्रोजेक्ट के तहत देहरादून शहर में किया जा रहे हैं, जिनमें सीवरेज, ड्रैनेज, ग्रीन बिल्डिंग और स्मार्ट रोड का कार्य हो रहा है. उन्होंने बताया कि स्मार्ट रोड का काम 65 फीसद पूरा हो गया और अगले महीने तक इसे पूरा कर दिया जाएगा. अब सवाल यह है कि जब नई स्मार्ट रोड का काम 65 फीसद पूरा हो गया है तो आमजन आखिर परेशान क्यों हैं ?
तमाम विभागों के दावे फेल
देहरादून शहर के सूरत -ए-हाल को सुधारने के लिए जिला प्रशासन, लोक निर्माण विभाग और नगर निगम समेत विभाग काम करने का दावा तो करते हैं लेकिन जमीनी हकीकत इन दावों को फिसड्डी साबित करती नजर आ रही हैं.
.
Tags: Dehradun news, Local18, Uttarakhand news
FIRST PUBLISHED : October 17, 2023, 17:45 IST