‘…तो हम गाड़ी चलाना ही छोड़ देंगे’…नए कानून को लेकर छलका ड्राइवरों का दर्द

राहुल दवे/इंदौर. हिट एंड रन से जुड़े कानून का विरोध कर रहे ड्राइवरों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी रही. इसके चलते इंदौर में अन्य राज्यों को जाने वाली बस और ट्रैकों के पहिए थमे रहे. हड़ताल के चलते आमजन को हो रही परेशानी के बीच ड्राइवरों ने अपना दर्द बयां करते हुए बताया कि हम अपना काम करते हैं, किसी की जान नहीं लेना चाहते. कोई भी चालक जान बूझकर हादसा नहीं करता है. कई बार तो गलती हादसे का शिकार हुए लोगों की होती है, लेकिन दोष बड़े वाहन चालक के माथे पर मड़ दिया जाता है और ड्राइवर को ही पूरी तरह दोषी माना जाता है.

… तो हम गाड़ी चलाना ही छोड़ देंगे
ड्राइवर मुकेश राठौर का कहना है कि ड्राइवर गाड़ी गलत नहीं चलाता है, इसलिए उन्हें आरटीओ से लाइसेंस मिला है. अब गाड़ी चलाने के दौरान अचानक कोई मवेशी आ जाए तो उसे उठाकर ले जाने से तो रहे. लाइसेंस में सजा का प्रावधान है तो हम गाड़ी चलाना ही छोड़ देंगे.

ड्राइवर कैसे जिम्मेदार?
एक अन्य ड्राइवर अशोक ने बताया कि कोई गलती से हमारी गाड़ी में घुस गया और मौत हो गई तो ड्राइवर कैसे जिम्मेदार है.- वह 10 लाख रुपए कहां से देगा और क्यों वह 7 साल की सजा भुगतेगा. इससे बेहतर तो गाड़ी नहीं चलाना है.

शहर में सोमवार जैसा नहीं रहा नजारा
बस-ट्रक चालक-परिचालकों द्वारा जहां सोमवार को कई क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों पर चक्का जाम किया गया था और पूरे शहर में अफरा-तफरी मच गई थी, वैसा मंगलवार को कहीं पर नजर नहीं आया. शहर में आई बस और सिटी बसों का संचालन शुरू किया गया. शुरुआत में एआईसीटीसीएल प्रबंधन ने कम संख्या में बसें डिपो से निकाली. इसके बाद धीरे-धीरे उनकी संख्या बढ़ाई जा रही है. इसके चलते लोकल बसों से आवाजाही करने वालों को राहत मिली.

दोपहर में होगी ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक
ड्राइवर की हड़ताल को लेकर ट्रैक एंड ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की बैठक आज दोपहर 3 बजे होगी. इसमें ड्राइवर की हड़ताल के समर्थन में ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन निर्णय ले सकता है. यदि संगठन हड़ताल में शामिल होता है, तो आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई प्रभावित हो सकती है.

Tags: Indore news, Latest hindi news, Local18, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *