‘… तो दिन में 12 घंटे मोबाइल नहीं चलाते युवा,’ किसलिए बोले राहुल गांधी

संभल. कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने शनिवार को कहा कि अगर हिंदुस्तान में रोजगार होता तो युवा 12 घंटे मोबाइल न चलाते. राहुल गांधी ने यह बात अपनी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के तहत संभल में एक सभा को संबोधित करते हुए कही. कांग्रेस नेता राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा आज मुरादाबाद, अमरोहा होते हुए संभल पहुंची. जिसमें तमाम जगह पर कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के नेताओं ने राहुल गांधी और प्रियंका गांधी का जोरदार स्वागत किया. राहुल गांधी ने संभल में चंदौसी चौराहे पर लोगों को संबोधित करते हुए एक युवक से पूछा कि ‘तुम मोबाइल कितने घंटे चलाते हो, उसने कहा 12 घंटे.’

इस पर राहुल गांधी ने कहा कि ‘हिंदुस्तान में रोजगार नहीं है तभी तो 12 घंटे मोबाइल चलाते हो. आपको मालूम है बड़े-बड़े व्यापारियों के बेटे रील नहीं देखते वे 24 घंटे अपना धन गिनते हैं. यदि आपको रोजगार मिलेगा तो आप आधे घंटे रील देखोगे और 12 घंटे काम करोगे.’ राहुल गांधी ने अपनी यात्रा के दौरान कई बार दावा किया है कि पिछड़े वर्गों, दलितों और अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) समुदायों के लोग बड़े पदों पर नहीं हैं. उन्होंने कहा कि ‘यदि हम इस देश में किसी कंपनी के कर्मचारियों की सूची निकालें, मालिकों की सूची निकालें. एक पिछड़ा दलित नहीं मिलेगा.

‘बड़े पदों पर दलित और पिछड़े नहीं’
राहुल गांधी ने कहा कि मीडिया घरानों के मालिकों और रिपोर्टर की सूची निकालिए, निजी कॉलेज और उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों की सूची निकालिए. इन पदों पर वही तीन से चार फीसदी लोग (उच्च जाति के) काम करते रहते हैं.’ उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि छोटे किसानों, छोटे व्यापारियों को खत्म करने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि ‘आपको भूखा मारा जा रहा है, आपको खत्म किया जा रहा है. परीक्षा पेपर इसीलिए लीक होते हैं क्योंकि ये लोग हिंदुस्तान के युवाओं को रोजगार नहीं दिलवाना चाहते और न हीं दिलवा सकते हैं.’

लोकसभा चुनाव: BJP अगले हफ्ते 100 उम्मीदवारों की सूची जारी करेगी! पीएम मोदी का नाम भी हो सकता है शामिल!

‘... तो दिन में 12 घंटे मोबाइल नहीं चलाते युवा,’ किसलिए बोले राहुल गांधी

‘मीडिया हमारी बात ही नहीं दिखाती’
राहुल गांधी ने कहा कि उन्होंने पिछले साल कन्याकुमारी से कश्मीर तक 4000 किलोमीटर भारत जोड़ो यात्रा इसलिए की क्योंकि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) सभी जगह नफरत फैला रहे हैं. मीडिया पर निशाना साधाते हुए कांग्रेस नेता गांधी ने कहा कि ‘जब भी हम मीडिया में अपनी बात रखते हैं, मीडिया हमारी बात ही नहीं दिखाती. चाहे मजदूरों की मेहनत की बात हो, बेरोजगारी की बात हो, महंगाई की बात हो, यह चीज मीडिया में दिखने वाली नहीं है. नफरत के बाजार में मोहब्बत की एक दुकान खोलनी है, मेरा काम लड़ना और देश से नफरत मिटाना है.’

Tags: Bharat Jodo Yatra, Rahul gandhi, Rahul gandhi latest news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *