Pakistan General Election: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान का आगामी आम चुनाव 2024 लड़ने का सपना टूट गया. प्रांतीय चुनाव आयोग ने इमरान का दोनों निर्वाचन क्षेत्र के लिए नामांकन पत्र खारिज कर दिया गया. खान ने आगामी चुनावों से पहले पंजाब की राजधानी लाहौर के एनए-122 और अपने गृह क्षेत्र मियांवाली के एनए-89 निर्वाचन क्षेत्रों से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया था.
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के संस्थापक और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना मामले में 3 साल की जेल की सजा काट रहे हैं. 71 साल के इमरान पिछले साल अप्रैल 2022 में प्रधानमंत्री पद से हटा दिए गए थे. खान पर सरकारी उपहारों को अवैध रूप से बेचने का आरोप लगा है.
क्यों इमरान का नमांकन हुआ खारिज
प्रांतीय चुनाव आयोग ने पूर्व प्रधानमंत्री का नमांकन पत्र खारिज करने पर साफाई पेश किया है. आयोग ने कहा कि इमरान निर्वाचन क्षेत्र के रजिस्टर्ड मतदाता नहीं है. इसके अलावा कोर्ट ने उनको दोषी और अयोग्य करार दिया है. वहीं, खान की उम्मीदवारी रद्द होने की खबर उनकी मीडिया टीम ने दी.
कोर्ट ने दी राहत
इमरान ने याचिका दायर कर कहा था कि उनको चुनाव की रणनीति बनाने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं से मिलने की अनुमति दी जाए. शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने पीटीआई के नेताओं और वकीलों को अडियाला जेल में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से मिलने और आठ फरवरी को होने वाले चुनाव की रणनीति के लिए बैठकें करने की अनुमति दे दी.
इमरान के ये खास नेता जेल में करेंगे मीटिंग
खान ने याचिका में आगामी चुनाव की रणनीति बनाने के लिए पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के नेताओं असद कैसर, जुनेद अकबर खान, सांसद औरंगजेब खान, दोस्त मोहम्मद खान और इश्तियाक मेहरबान से मिलने देने की अनुमति मांगी थी. शुक्रवार को इस्लामाबाद हाई कोर्ट ने उनकी याचिका मंजूर कर ली थी.
जज ने क्या कहा?
कोर्ट में चर्चा के दौरान उनकी निजता सुनिश्चित करने का निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया. न्यायाधीश ने कहा, “पीटीआई अध्यक्ष और इमरान (खान) के बीच बैठकों का विरोध करना अंतरिम व्यवस्था की निष्पक्षता पर सवाल उठाता है.”
.
Tags: Imran khan, Pakistan Election, Pakistan news
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 20:51 IST