आगरा9 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

आगरा जिले के गजेटियर तैयार होना है। इसके लिए जिला गजेटियर समिति का गठन किया गया है। 11 अध्यायों की सामग्री संकलन के लिए नोडल व उप नोडल अधिकारी बनाए गए हैं। केंद्रीय विभागों की जानकारी संकलन की जिम्मेदारी सीडीओ द्वारा की जाएगी। गजेटियर को डिजिटल फॉर्म में हिंदी में तैयार कर शासन को उपलब्ध कराया जाएगा। डीएम भानुचंद्र गोस्वामी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट के सभागार में जिला गजेटियर समिति की बैठक हुई। बैठक में बताया गया कि राजस्व अनुभाग-05 के शासनादेश पर जनपद के गजेटियर को तैयार किया जाना है। समिति में 26 सदस्य हैं, जिनमें जिलाधिकारी की अध्यक्षता में पुलिस आयुक्त,मुख्य विकास अधिकारी(सदस्य सचिव),जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वारा नामित अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश,प्रभागीय वनाधिकारी,अपर जिलाधिकारी (वि०/रा०),अधीक्षण अभियंता, प्रान्तीय खण्ड, लो०नि०वि०,अधीक्षण अभियन्ता, सिंचाई,जिला सूचना विज्ञान अधिकारी,जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी,जिला विद्यालय निरीक्षक / बेसिक शिक्षा अधिकारी,महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र,जिला समाज कल्याण अधिकारी,जिला कृषि अधिकारी सहित,जिलाधिकारी द्वारा नामित 04 सदस्य यथा पुरातत्व अधीक्षक, आगरा,संयुक्त निदेशक, पर्यटन विभाग,आगरा,क्षेत्रीय अभिलेख अधिकारी, संस्कृति विभाग तथा विश्वविद्यालय के प्रोफेसर शामिल हैं।
11 अध्यायों की प्रश्नावली को दिया अंतिम रूप