तेलंगाना में भाजपा और जन सेना पार्टी मिलकर लड़ेंगी विधानसभा चुनाव

Jan Sena Party

प्रतिरूप फोटो

ANI

लक्ष्मण ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राज्य में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों का लक्ष्य और आकांक्षा नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना है।’’ उन्होंने कहा कि कल्याण ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी संसदीय चुनाव में भी मोदी के नेतृत्व को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करेगी।

अभिनेता से नेता बने पवन कल्याण की पार्टी जन सेना और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) तेलंगाना में साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेंगी। भाजपा सांसद के लक्ष्मण ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के बीच सीट-बंटवारे के संबंध में घोषणा आधिकारिक तौर पर की जाएगी।
लक्ष्मण और भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष जी किशन रेड्डी ने शनिवार को कल्याण और जन सेना के नेता नादेंदला मनोहर से बातचीत की थी।

लक्ष्मण ने रविवार को यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम राज्य में मिलकर चुनाव लड़ेंगे। दोनों दलों का लक्ष्य और आकांक्षा नरेन्द्र मोदी को फिर से प्रधानमंत्री बनते देखना है।’’
उन्होंने कहा कि कल्याण ने स्पष्ट कर दिया है कि उनकी पार्टी संसदीय चुनाव में भी मोदी के नेतृत्व को पूर्ण समर्थन देने की घोषणा करेगी।

डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।



अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *