अयोध्याकुछ ही क्षण पहले
- कॉपी लिंक
सरयू स्नान घाट पर डूब रहे युवक को जल पुलिस ने रेस्क्यू कर बचाया।
अयोध्या धाम में आज दोपहर सरयू स्नान घाट पर स्नान कर रहे तेलंगाना के 35 साल के युवक को जल पुलिस ने बचा लिया। युवक श्रीकांत रेड्डी पुत्र राम रेड्डी निवासी यादम्मा जिला रंगरेड्डी जल बैरिकेटिंग के पार जाकर स्नान कर रहे थे। इस दौरान जल के तेज बहाव से गहरे पानी में चले जाने के कारण डूबने लगे। वह अपने चार मित्रों के साथ घूमने आया था।
इस समय ड्यूटी पर तैनात जल पुलिस प्रभारी रूबे प्रताप