तेनुआ टोल प्लाजे के पास धू-धूकर जली बस: बाल-बाल बचे 44 यात्री, लाखों का सामान जलकर राख; ​हरियाणा से देवरिया जा रही थी

गोरखपुर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गीडा थाना क्षेत्र के तेनुआ टोल प्लाजा के पास अचानक एक बस धू- धू कर जलने लगी। आग की लपटें देखकर यात्रियों में अफरा- तफरी मच गयी। जैसे- तैसे करके कोई खिड़की से कूदकर तो किसी ने इमजेंसी डोर से बाहर निकलकर अपनी जान बचाई। शनिवार की दोपहर बाद ​हरियाणा से देवरिया जा रही एक निजी बस में तेनुआ टोल प्लाजा के पास सवारी उतारने के लिए रूकी। बस के रूकने के ​कुछ ही देर बाद ही पीछे के हिस्से में अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते बस धू- धू कर जलने लगी। बस में जो जहां बैठा था, वहीं से कूद कर अपनी जान बचाने में जुट गया।

गनीमत रही कि बस खड़ी थी, वरना चलती बस में परिणाम भयावह हो

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *