तेजी से फैल रहा कोविड का वैरिएंट JN.1, 7 महीने में पहली बार मामले 800 के पार

हाइलाइट्स

भारत में पिछले हफ्ते की तुलना में कोविड-19 के मामलों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी.
पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस संक्रमण के मामलों की संख्या 800 को पार कर गई.
पिछले सात महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है.

नई दिल्ली. भारत में पिछले हफ्ते की तुलना में इस हफ्ते कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में 22 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. पिछले 24 घंटों में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों की संख्या 800 को पार कर गई. पिछले सात महीनों में ऐसा पहली बार हुआ है. बहरहाल पूरे देश में अभी भी कोरोना के ताजा संक्रमण के मामलों (Covid Cases in India) की कुल संख्या बहुत कम है और उनमें बढ़ोतरी की रफ्तार अभी भी काफी धीमी है. एक्सपर्ट्स इसका कारण संभवतः कम संख्या में टेस्ट और बड़ी संख्या में संक्रमण की गंभीरता का हल्का रहना बता रहे हैं. जबकि ताजा डेटा से पता चलता है कि नए कोविड सब वैरिएंट जेएन.1 (Subvariant JN.1) के कारण कोरोना बहुत तेजी से पूरे देश में फैल रहा है.

केरल में कोविड संक्रमण पहले ही चरम पर पहुंच चुका है. राज्य में मौजूदा चरण में सबसे अधिक संख्या में कोरोना के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. बहरहाल भारत में शनिवार (दिसंबर 24 से 30) को खत्म हुए हफ्ते के दौरान कोविड के 4,652 ताजा मामले दर्ज किए गए. जबकि पिछले सात दिनों में यह संख्या 3,818 थी. इस हफ्ते में कोरोनावायरस से मौतों की संख्या 17 से बढ़कर 29 हो गई. इसके साथ ही दैनिक संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़कर 841 हो गई, जो इस साल 18 मई के बाद से सबसे अधिक है.

गौरतलब है कि केरल में इस हफ्ते के दौरान कोरोना के 2,282 नए मामले दर्ज किए गए, जो पिछले हफ्ते की तुलना में 24 फीसदी कम है, जब यह संख्या 3,018 थी. यह दिखाता है कि केवल चार हफ्ते या उसके आसपास की बढ़ोतरी के बाद राज्य में कोरोना के मामलों की संख्या पहले ही चरम पर पहुंच चुकी है. देश में दर्ज किए गए सभी मामलों में से 50 फीसदी से भी कम मामले केरल में पाए गए हैं, जबकि पिछले हफ्ते राज्य की हिस्सेदारी लगभग 80 फीसदी थी.

Coronavirus India: ये 5 संकेत दिखते ही समझ जाएं, हो गया कोविड के नए वेरिएंट JN.1 का अटैक, डॉक्टर से समझें बड़ी बातें

तेजी से फैल रहा कोविड का नया सब वैरिएंट JN.1, 7 महीने में पहली बार दैनिक मामले 800 के पार

जबकि केरल में कोरोना के नए मामले कम हो रहे हैं, वे कई अन्य राज्यों, विशेष रूप से कर्नाटक और महाराष्ट्र में बढ़ रहे हैं. केरल के अलावा वे ही ऐसे राज्य हैं, जहां मामलों की दैनिक गिनती 100 से ऊपर हो गई है. कर्नाटक ने हफ्ते में 922 ताजा संक्रमण दर्ज किए, जो कि पिछले सात दिनों में 309 से तीन गुना अधिक है. इसी तरह महाराष्ट्र में मामले पिछले हफ्ते के 103 मामलों से बढ़कर ताजा मामलों की संख्या 620 हो गई. कुल मिलाकर पिछले हफ्ते में कोविड के मामले दर्ज करने वाले राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों की संख्या 20 थी, जो 15 दिसंबर की संख्या से दोगुनी से भी अधिक थी. जब लगभग केवल आठ-नौ राज्यों में ताजा संक्रमण दर्ज हो रहे थे. यह संकेत करता है कि नया ओमीक्रॉन (Omicron) सबवैरिएंट JN.1 पूरे देश में फैल रहा है.

Tags: Coronavirus, Coronavirus cases, COVID 19, Covid 19 Alert

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *