तेजी के साथ खुल सकता है बाजार: विप्रो आज दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी, IRM एनर्जी का IPO खुलेगा

  • Hindi News
  • Business
  • Stock Market Live Updates Today, 18 October 2023 Sensex And Nifty Gainers Losers

मुंबई37 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शेयर बाजार में आज तेजी देखने को मिल सकती है। बीते दिन मंगलवार को सेंसेक्स 216 अंक की बढ़त के साथ 66,428 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी में भी 79 अंक की तेजी रही, यह 19,811 के स्तर पर बंद हुआ था।

बाजार पिछले लगातार चार सत्रों में पहली बार उच्च स्तर पर बंद हुआ, हालांकि 17 अक्टूबर को यह 19,500-19,850 के दायरे में रहा। मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार निफ्टी 50 को हायर साइड पर 19,850 के स्तर पर बाधा का सामना करना पड़ा, इसलिए यदि इंडेक्स इस स्तर से ऊपर बंद होता है, फिर यह 19,000-20,000 की ओर बढ़ सकता है।

विप्रो आज दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेगी
IT कंपनी विप्रो वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) के नतीजे घोषित करेगी। इसके अलावा बजाज ऑटो, जी एंटरटेनमेंट, बंधन बैंक, LTI माइंडट्री, इंडसइंड बैंक, पॉलीकैब इंडिया, ICICI लोम्बार्ड, पर्सिस्टेंट सिस्टम्स और एस्ट्रल के रिजल्ट भी जारी होंगे।

हाई डिलीवरी पर्सेंटेज वाले स्टॉक
हाई डिलीवरी पर्सेंटेज से पता चलता है कि निवेशक स्टॉक में रुचि दिखा रहे हैं। अतुल, अल्केम लेबोरेटरीज, क्रॉम्पटन ग्रीव्स कंज्यूमर इलेक्ट्रिकल्स, एसीसी और बायोकॉन ने एफएंडओ स्टॉक्स में सबसे ज्यादा डिलीवरी देखी।

IRM एनर्जी का IPO आज खुलेगा
गैस डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी IRM एनर्जी लिमिटेड का IPO सब्सक्रिप्शन के लिए आज खुलेगा। इस IPO के जरिए कंपनी 545.40 करोड़ रुपए जुटाना चाहती है। रिटेल निवेशक इस IPO के लिए 20 अक्टूबर तक बोली लगा सकेंगे। 31 अक्टूबर को BSE और NSE पर कंपनी के शेयर लिस्ट होंगे। IPO का प्राइज बैंड ₹480-₹505 प्रति शेयर है।

FII और DII डेटा
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के प्रोविजनल डेटा के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 17 अक्टूबर को 263.68 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 112.55 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *