हाइलाइट्स
तेजस्वी यादव को CM बनाने के आरोप को ललन सिंह ने किया खारिज.
मेरी छवि को धूमिल करने की हुई कोशिश, करूंगा मानहानि का मुकदमा.
पटना. जनता दल यूनाइटेड (JDU) के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व मुंगेर सांसद ललन सिंह पर आरोप लगे थे कि उन्होंने तेजस्वी यादव को सीएम बनवाने के लिए जदयू के भीतर ही साचिश रची थी. उनपर इसकी पृष्ठभूमि तैयार करने को लेकर मीडिया में भी काफी खबरें चलाई गईं. लेकिन, इस विवाद पर अब तक खामोशी अख्तियार किए हुए ललन सिंह ने चुप्पी तोड़ी और अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज कर दिया है. इसके साथ ही उन्होंने भ्रामक खबरें चलाने वालों पर एक्शन लेने की चेतावनी भी दी है. इसको लेकर उन्होंने एक पत्र भी जारी किया है.
ललन सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव को सीएम बनाने का आरोप लगाते हुए उनकी छवि को धूमिल करने की कोशिश की गई है. ऐसी भ्रामक खबरें चलाई गईं कि तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनाने के प्रयास में जेडीयू अध्यक्ष के पद से उनकी विदाई हुई है. इस खबर को एक प्रमुख समाचार पत्र एवं कुछ न्यूज चैनल्स ने प्रमुखता से चलाया. खबर यह भी छपी कि 20 दिसंबर को एक मंत्री के कार्यालय में दर्जन भर विधायकों की बैठक हुई जिसमें मैं भी उपस्थित था. लेकिन, यह बिल्कुल ही असत्य है. क्योंकि 20 दिसंबर को वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ दिल्ली में थे और 20 दिसंबर की शाम में सभी सांसदों के साथ सीएम नीतीश के दिल्ली आवास पर आयोजित बैठक में शामिल थे.
ललन सिंह ने कहा कि इस तरह की भ्रामक खबरों पर विस्तार से जनता दल (यू) के टूट की प्रकिया पर चर्चा की गई. यह खबर पूर्णतः भ्रामक, असत्य और मेरी छवि को धूमिल करने वाली है. ललन सिंह ने कहा कि समाचार पत्र ने जान-बूझकर मेरी छवि को धूमिल करने के लिए इस प्रकार की खबरें छापी है और नीतीश कुमार के साथ मेरे 37 साल के संबंधों पर भी प्रश्न चिन्ह खड़ा किया है. जबकि हकीकत यह है कि मैंने अपने संसदीय क्षेत्र में व्यस्तता के कारण अपनी इच्छा और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सहमति से अध्यक्ष पद छोड़ा है.
ललन सिंह ने आगे कहा कि, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वंय इस दायित्व को लिया है. ऐसे भ्रामक समाचार को लिखने वाले और छापने वाले चारो खाने चित्त होंगे. जनता दल (यू) पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार के नेतृत्व में एकजुट है. ललन सिंह ने कहा कि मैंने फैसला किया है कि पटना लौटकर तत्काल संबंधित समाचार पत्र को कानूनी नोटिस भेजूंगा और मेरी छवि को धूमिल करने वालों पर मानहानि का मुकदमा करुंगा.
.
Tags: Bihar politics, Lalan Singh, Tejaswi yadav
FIRST PUBLISHED : December 30, 2023, 17:40 IST