तेजस्वी यादव का BJP पर बड़ा हमला, बोले- मंदिर और मस्जिद से नहीं मिटती भूख

दरभंगा. बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एक सामाजिक सम्मेलन में शामिल होने दरभंगा पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया. तेजस्वी यादव ने कहा, ‘हम झड़प और अराजकता नहीं चाहते. अब तो उत्तर प्रदेश की जनता भी कह रही है कि उनके सीएम सिर्फ घंटियां बजा रहे हैं, लेकिन नौकरी के लिए उन्हें बिहार आना होगा. तेजस्वी यादव बोले,’ आप सभी उनके झूठे वादों पर विश्वास मत करिए. मंदिर और मस्जिद से भूख नहीं मिटती. ये लोग सिर्फ दिखावे के लिए प्रार्थना करते हैं.’

इधर, बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने और सरकार के द्वारा आरक्षण का कोटा बढ़ाएं जाने के बाद उसे संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल करने की मांग करते हुए बिहार सरकार के तरफ से मुख्य सचिवालय में एक प्रेस कांफ्रेंस की गई. इस प्रेस कांफ्रेंस में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी, मंत्री बिजेंद्र यादव सहित अन्य मंत्री शामिल हुए. तेजस्वी यादव ने कहा कि 2 अक्बटूर का दिन ऐतिहासिक रहा. उसी दिन जातीय गणना की रिपोर्ट पेश की गई. बिहार पहला राज्य है जिसका खुद का साइंटिफिक डेटा है. देश में सबसे बड़ी समस्या बेरोजगारी और गरीबी है. आंकड़ों में स्पष्ट है हर जाति में गरीबी है. अविलंब भारत सरकार बड़े हुए आरक्षण को 9वीं अनुसूची में डाले और बिहार को गरीबी से मुक्त करने लिए विशेष दर्जा दे.

ये भी पढ़ें: Bihar News: बिहार को विशेष दर्जा देने की मुहिम शुरू, तेजस्वी यादव ने कैबिनेट मंत्रियों संग उठाई मांग

बिहार के लिए विशेष दर्जा की मांग करते हुए वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा पिछले 14 साल से इस दिशा में प्रयास किया गया है. जातीय गणना का काम बिहार में पूरा किया गया है. जातियों की संख्या के साथ–साथ उनकी आर्थिक सामाजिक स्थिति के बारे में भी पूरी जानकारी मिली है. 1931 के बाद जातीय जनगणना पहली बार हुई.

विधानसभा में बड़ा बयान
विधानसभा सत्र के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा था कि आप लोग मुझे बतौर गुरु ज्ञान दीजिए और मुझसे कभी कुछ गलती हो जाए तो माफ कर दीजिएगा. तेजस्वी यादव ने हाथ जोड़कर सदस्यों से कहा कि अगर किसी के अंदर कोई न कोई अच्छा गुण होता है. इसलिए आप सभी से मैं कुछ न कुछ सीखना चाहता हूं. इस दौरान तेजस्वी ने हाथ जोड़कर कहा कि अगर पहले भी मुझसे कोई गलती हुई होगी तो मुझे उसके लिए माफी कर दीजिएगा.

Tags: Bihar News, Darbhanga news, PATNA NEWS, Tejashvi Yadav

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *