तेंदुलकर ने किससे कहा- Have a boring birthday…, बोले- मैंने जो कहा, उसने उसका उल्टा ही किया

नई दिल्ली. सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के मैदान पर तो हमेशा अपने स्ट्रेट ड्राइव के लिए जाने गए. लेकिन मैदान के बाहर वे बेहद मजाकिया हैं. शायद तभी तो वे अपने बेहद अजीज मित्र और पार्टन को हैप्पी बर्थडे कहने की बजाय हैव ए बोरिंग बर्थडे कहकर विश कर रहे हैं. खास बात यह कि सचिन जिसे बोरिंग बर्थडे विश कर रहे हैं, उनके साथ उनकी जोड़ी इतनी पॉपुलर थी कि आज भी लोग याद करते हैं और विरोधी आज भी सिहर उठते हैं.

20 अक्टूबर भारत के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग का जन्मदिन होता है. शतकों के शहंशाह सचिन तेंदुलकर ने वीरेंद्र सहवाग को ही बोरिंग बर्थडे विश किया है. लेकिन इससे पहले कि आप कुछ गलत अंदाजा लगाएं. हम यहां पूरी बात बता देते हैं.

तेंदुलकर ने किससे कहा- Have a boring birthday... बोले- मैंने जो कहा, उसने उसका उल्टा किया

सचिन तेंदुलकर ने शुक्रवार को एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, ‘ एक बार जब मैंने उससे कहा कि थोड़ा ठहरकर खेलो, धीमा खेलो तो उसने कहा- ओके और अगली ही गेंद पर चौका जड़ दिया. उस खास व्यक्ति को जन्मदिन मुबारक, जिसने उसके ठीक उलट किया, जो मैंने उससे करने को कहा. इसलिए अब मैं कहना चाहता हूं, प्लीज हैव ए बोरिंग बर्थडे, वीरू.’

क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि जब भी वनडे क्रिकेट में भरोसेमंद और खतरनाक ओपनिंग जोड़ी की बात होती है तो सबसे पहले सचिन तेंदुलकर और वीरेंद्र सहवाग का नाम याद आता है. भारत के 2011 में विश्व चैंपियन बनने में सचिन-सहवाग की जोड़ी की अहम भूमिका थी.

Tags: On This Day, Sachin tendulkar, Virender sehwag

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *