तेंदुए का आतंक, 48 घंटे में दो महिलाओं का किया शिकार, डर से बंद हुए इलाके के स्कूल

हल्द्वानी. उत्तराखंड में नैनीताल जिले के भीमताल ब्लॉक के ग्रामीण इलाकों में लगातार तेंदुआ यानी गुलदार आतंक का सबब बना हुआ है. ग्राम पंचायतों में तेंदुए का आतंक लगातार जारी है. तेंदुए ने शनिवार एक और महिला को अपना निवाला बना लिया और उसकी जान ले ली. महिला की पहचान पुष्पा देवी के रूप में हुई है.

जमरानी छोटा कैलाश मार्ग पर पिनरों गांव के पास तेंदुए ने महिला पर हमला किया. जानकारी के मुताबिक महिला मवेशियों के लिए चारा लेने जंगल गई थी. इसी दौरान उसे तेंदुए ने अपना निवाला बना लिया. लगातार हो रहे तेंदुए के हमले से ग्रामीण आक्रोशित हैं और डरे हुए हैं. लोग लगातार वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग कर रहे हैं. इससे पहले गुरुवार को ही भीमताल ब्लॉक की ग्राम पंचायत मलुवाताल के तोक कसाइल इलाके में गुरूवार देर शाम एक महिला को तेंदुए ने हमला कर मार डाला था.

इसके बाद मृतक महिला के साथ मौजूद दूसरी महिला और बच्चे ने वहां से भागकर अपनी जान बचाई. जानकारी के मुताबिक इंदिरा देवी (35) पत्नी मोहन बेलवाल जानवरों के लिए चारा लेने के लिए जंगल में गई थी. इसी दौरान घात लगए बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया. इससे पहले कि महिला अपने बचाव के लिए भाग पाती तेंदुए ने उसे अपना निवाला बना लिया. घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है. दहशत के चलते शुक्रवार से क्षेत्र के जूनियर हाई स्कूल और प्राथमिक विद्यालय बंद पड़े हैं. शनिवार को भी दोनों विद्यालय सुरक्षा की दृष्टि से नहीं खोले गए थे.

Tags: Dehradun Latest News, Dehradun news, Leopard attack, Uttarakhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *