‘तू अपनी पत्नी मुझे दे दे…’ दोस्त से बोला होमगार्ड, उल्टा पड़ गया दांव, तबाह हो गईं 2 जिंदगियां

सहारनपुर. सहारनपुर में तीन दिन पहले अलग-अलग जगह से अज्ञात शव मिलने से सनसनी मच गई थी. 36 घंटे के अंदर सहारनपुर के थाना सदर बाजार और स्वाट टीम को बुधवार को बड़ी सफलता हाथ लगी. दोहरे हत्याकांड में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस ने हत्याकांड में रामपुर मनिहारन के पीरवनी निवासी बहार आलम को चुन्हैटी बाईपास से गिरफ्तार किया है. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि होमगार्ड श्रीराम उर्फ मिंटू ने अपनी पत्नी किरण की हत्या नहीं की, बल्कि योजनाबद्ध तरीके से उसने ही दोनों को मौत के घाट उतारा है. हत्या के बाद किरण के शव को नानौता क्षेत्र में नहर में फेंक दिया, जबकि होमगार्ड के शव को सरसावा क्षेत्र में बिटौड़े में जला दिया था.

पूरे मामले पर एसएसपी सहारनपुर डॉ विपिन ताड़ा ने बताया कि आरोपी बहार आलम और होमगार्ड श्रीराम की करीब 15 साल से जान-पहचान थी. होमगार्ड के इकलौते बेटे ने पिछले साल मौत हो गई थी. वर्ष 2019 में किसी केस में बहार आलम छह माह के लिए जेल चला गया था. इसी दौरान होमगार्ड बहार आलम की पत्नी के संपर्क में आ गया. आरोपी को शक था कि होमगार्ड और उसकी पत्नी के बीच अवैध संबध है जिसको लेकर आरोपी बहार आलम आक्रोशित था.

पुलिस द्वारा पूछताछ में आरोपी बहार आलम ने बताया कि रविवार की शाम को उसने होमगार्ड को फोन कर पार्टी देने के लिए कहा. होमगार्ड श्रीराम ने बहार आलम को अपने निर्माणाधीन मकान के पास एक दोस्त की दुकान पर बुला लिया. वहां पर बहार आलम, श्रीराम उर्फ मिंटू और उनके एक अन्य दोस्त ने भी शराब पी. इसी बीच श्रीराम की पत्नी आ गई, जिसने शराब पीने का विरोध किया. होमगार्ड पत्नी को लेकर घर चला गया. इनके पीछे बहार आलम भी उनके घर पहुंच गया. तभी पहले ईंटों से श्रीराम उर्फ मिंटू की हत्या कर दी. किरण ने इसका विरोध किया और पुलिस से शिकायत करने को कहा तो उसके सिर में भी ईंटों से प्रहार कर मौत के घाट उतार दिया.

‘तू अपनी पत्नी मुझे दे दे…’
आरोपी बहार आलम ने बताया तीन माह पहले दोनों शराब पी रहे थे तभी होम गार्ड श्रीराम ने उससे नशे में कहा था कि ‘तू अपनी पत्नी मुझे दे दे, वो तेरे लायक नहीं है.’ श्रीराम की बात पर मुझे शक हुआ कि वह ऐसी बातें क्यों कर रहा है. फिर मैंने जानकारी जुटाई तो पता चला कि उसके मेरी पत्नी से संबंध हैं. मैं तभी से उसे मारने की योजना बना रहा था.

Tags: Saharanpur news, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *