तीरंदाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स में बनाना है करियर? तो 12 को आएं यहां, एकलव्य के लिए होगा ट्रायल

सत्यम कुमार/भागलपुर. खेल से जुड़े लोगों के लिए एक अच्छी खबर है. जिले में विभिन्न खेलों में ट्रायल का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें प्रशिक्षु खिलाड़ी भाग लेकर एकलव्य में चयनित हो सकते हैं. बता दें कि तीरंदाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स बालक वर्ग के प्रशिक्षुओं खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल 12 मार्च 2024 को सुबह 09 बजे से शाम 04 बजे तक साहु परवत्ता नवगछिया के उच्च विद्यालय मैदान में किया जाना है.अगर आपको इन विधाओं में आगे जाना है, तो इस ट्रायल में शमिल जरुर हो.

जानकारी देते हुए जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री खेल विकास योजना अंतर्गत साहु परबत्ता उच्च विद्यालय नवगछिया में एकलव्य राज्य आवासीय प्रशिक्षण केंद्र, खेल विधा, तीरंदाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स बालक वर्ग संचालित है. राजकीय बालिका इंटर विद्यालय भागलपुर में एथलेटिक्स (बालिका) प्रशिक्षण केंद्र संचालित है. दोनों केन्द्रों में प्रशिक्षुओं के खाली पदों पर चयन ट्रायल के माध्यम से किया जाना है. तीरंदाजी, फुटबॉल, वॉलीबॉल एवं एथलेटिक्स बालक वर्ग के प्रशिक्षुओं खिलाड़ियों का चयन ट्रायल 12 मार्च को साहु परवत्ता नवगछिया के उच्च विद्यालय मैदान में किया जाना है.

ट्रायल में सिर्फ ये ले सकते हैं भाग
जिला खेल पदाधिकारी ने बताया किभागलपुर और एथलेटिक्स बालिका वर्ग के प्रशिक्षु खिलाड़ियों के लिए चयन ट्रायल राजकीय बालिका इन्टर विद्यालय भागलपुर में 12 मार्च 2024 को आयोजित है. इन एकलव्य प्रशिक्षण केन्द्रों में केवल बिहार राज्य के वैसे निवासी जो वर्ग 06 से वर्ग 09 तक में पढ़ाई कर रहे हो. जिनकी उर्म 12 वर्ष से 14 वर्ष के बीच हो.

चयनित होने के बाद मिलेगी यह सुविधा
एकलव्य केंद्र में रहने वाले खिलाड़ियों को खेल विभाग बिहार सरकार के द्वारा निःशुल्क रहने की सुविधा, पौष्टिक भोजन की सुविधा, आधुनिक खेल पोशाक एवं उपकरण, शिक्षण सुविधा तथा योग्य एनआईएस प्रशिक्षक के द्वारा वैज्ञानिक ढंग से खेल का प्रशिक्षण सुबह-शाम दिया जाता है. चयन ट्रायल में भाग लेने वाले इच्छुक खिलाड़ियों का आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, विद्यालय परिचय पत्र एवं दो पासपोर्ट साईज फोटो के साथ संबंधित खेल मैदान मे रिपोर्ट करना अनिवार्य है.

Tags: Bhagalpur news, Bihar News in hindi, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *