तीन वंदे भारत का रेलवे ने जारी किया किराए की सूची, यहां चेक कर लीजिए अयोध्या और न्यू जलपाईगुड़ी जाने का किराया 

रिपोर्ट-सच्चिदानंद
पटना. पटना से सीधे अयोध्या के लिए वंदे भारत ट्रेन दौड़ने के लिए तैयार है. प्रधानमंत्री हरी झंडी दिखा चुके हैं, बस अब इस रूट पर श्रद्धालुओं का सफर शुरू होने वाला है. बुकिंग शुरू हो चुकी है. ट्रेन का समय और किराया सब नोट कर लें.

पीएम मोदी ने हाल ही में बिहार को तीन वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है. इसमें से पटना और न्यू जलपाईगुड़ी के बीच आज से ट्रेन शुरू हो गयी. अब 18 मार्च से पटना से लखनऊ वंदे भारत भी पटरी पर उतर जाएगी. ये ट्रेन इसलिए खास है क्योंकि ये अयोध्या होते हुए गोमतीनगर तक जाएगी. ये नियमित ट्रेन होगी.इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. लोगों में इस ट्रेन को लेकर पहले ही काफी उत्साह था. और अब अयोध्या के लिए सीधी गाड़ी होने के कारण लोग और भी इसका स्वागत कर रहे हैं.

इस दिन नहीं चलेगी वंदे भारत
वैसे तो वंदे भारत नियमित ट्रेन है लेकिन एक दिन इसका भी रेस्ट रहेगा. अयोध्या जाने वाली पटना-गोमतीनगर वंदे भारत शुक्रवार को नहीं चलेगी. इसी तरह न्यू जलपाइगुड़ी जाने वाली वंदे भारत का मंगलवार को छोड़कर सप्ताह के सभी दिनों में चलेगी.

किराया सूची पर नजर डालें
-पटना से लखनऊ तक चेयरकार (सीसी) का किराया 1540 रुपये होगा. जबकि एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2765 रुपये देने होंगे.
– इस ट्रेन से पटना से अयोध्या जाने के लिए चेयरकार का 1090 रुपये और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2060 रुपये किराया लगेगा.
-पटना से न्यू जलपाईगुड़ी जाने का सीसी का किराया 1550 और एग्जीक्यूटिव क्लास का 2670 रुपये होगा.

पटना-वाराणसी वंदे भारत
पटना से एक और वंदे भारत ट्रेन चलायी जा रही है. ये ट्रेन सासाराम के रास्ते रांची से वाराणसी के बीच 18 मार्च से नियमित रूप से चलेगी. इसमें ईसी का किराया 2775 है. वहीं सीसी का किराया 1505 रुपये होगा. रेलवे ने इन ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है.

पटना- न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत का शेड्यूल
गाड़ी संख्या-22233 न्यू जलपाईगुड़ी-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस न्यू जलपाईगुड़ी से सुबह 05.15 बजे खुलकर 06.15 बजे किशनगंज, 07.45 बजे कटिहार, 08.35 बजे नवगछिया, 09.30 बजे खगड़िया, 09.58 बजे बेगूसराय, 11.43 बजे पटना साहिब रूकते हुए दोपहर 12.10 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

-वापसी में गाड़ी संख्या-22234 पटना-न्यू जलपाईगुड़ी वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन से दोपहर 1.00 बजे रवाना होकर 1.12 बजे पटना साहिब, शाम 3.18 बजे बेगूसराय, 3.48 बजे खगड़िया, शाम 4.33 बजे नवगछिया, शाम 5.35 बजे कटिहार, 6.44 बजे किशनगंज रूकते हुए रात 8.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंचेगी.

पटना -गोमतीनगर वंदे भारत समय सारणी
गाड़ी संख्या-22345 पटना-गोमतीनगर वंदे भारत एक्सप्रेस पटना जंक्शन से सुबह 06.05 बजे रवाना होगी. 06.40 बजे आरा, 07.21 बक्सर, 08.40 पं.दीनदयाल उपाध्याय जं., 09.20 बजे वाराणसी और 12.15 बजे अयोध्या धाम जं. रूकते हुए 14.30 बजे गोमतीनगर पहुंचेगी.
-वापसी में 18 मार्च से गाड़ी सं. 22346 गोमतीनगर-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस गोमतीनगर से 15.20 बजे खुलकर 17.15 बजे अयोध्या धाम जं., 20.00 बजे वाराणसी, 20.50 बजे पं. दीनदयाल उपाध्याय जं., 21.54 बजे बक्सर, 22.35 बजे आरा रूकते हुए 23.45 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी.

Tags: Ayodhya latest news, Indian Railway news, Patna News Today, Ram Mandir ayodhya

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *