रिपोर्ट: आकाश साहू
लोहरदगा. पति-पत्नी के बीच आपसी क्लेश की खबरें तो आपने सुनी होगी, लेकिन झारखंड के लोहरदगा से जो सनसनीखेज खबर आई है, उसे जानकर आप माथा पकड़ लेंगे. जी हां, यहां एक पत्नी ने पति की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी. घटना के पीछे की वजह हैरान कर देने वाली है. यह घटना जिले के खतरा गांव की है. पुलिस ने घटना के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. मृतक का नाम प्रदीप उरांव (34 साल) बताया जा रहा है. खतरनाक वारदात के पीछे महिला के शामिल होने की घटना से क्षेत्र में दहशत है.
मृतक प्रदीप उरांव इन दिनों रांची में अपनी दो पत्नियों के साथ रह रहा था. पुलिस के मुताबिक उसकी एक और पत्नी भी है. परिजनों के अनुसार पहली पत्नी अब छोटे भाई के साथ रहने लगी है. कहा जा रहा है कि दूसरी पत्नी बरती उराईन ने इस आपराधिक वारदात को अंजाम दिया. तीसरी पत्नी देवकी उरांव घटनास्थल पर मौजूद नहीं थी.
पत्थर पर लगा मिला खून
परिजनों ने बताया कि रविवार के दिन प्रदीप अपने गांव में जतरा मेला देखने के लिए आया था. दिनभर सबकुछ ठीक ठाक रहा, फिर रात में प्रदीप उरांव खाना खाने के बाद अन्य मेहमानों के साथ अपने कमरे के बाहर सो गया. आधी रात में उसे पत्नी अपने कमरे में ले गई. सोमवार सुबह जब घर के लोग सोकर उठे तो देखा कि कमरे में बाहर से ताला लगा है. पति-पत्नी का पता नहीं और बाहर से ताला बंद प्रदीप के छोटे भाई गुंजन उरांव व अन्य लोगों को शक हुआ. भाई ने दरवाजे का ताला तोड़ा, तो देखा कि प्रदीप मृत अवस्था में पड़ा है, बगल में एक पत्थर रखा है जिसपर खून लगा हुआ है.

फरार पत्नी की तलाश
घटना के बाद से आरोपी पत्नी बरती उराईन फरार है. पूरे मामले पर लोहरदगा एसपी हरीश बीन जमा ने कहा कि कैरो थाना क्षेत्र की घटना में मृतक की पत्नी पर ही आरोप लगे हैं. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर जब्त कर लिया है. फरार पत्नी की तलाश की जा रही है.
.
Tags: Crime News, Jharkhand news, Lohardaga news
FIRST PUBLISHED : October 30, 2023, 17:56 IST