तीन बहनों के 13 साल के इकलौते भाई को मारकर कुंए में लटकाया, सन्न रह गए लोग

हाइलाइट्स

टोंक जिले के नवाबपुरा गांव में हुई वारदात
आधी रात को बालक का शव कुंए में लटका मिला
हत्या के कारणों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है

दौलत पारीक.

टोंक. राजस्थान के टोंक जिले में दिल को दहला देने वाली घटना में 13 साल के एक बालक का शव उसके ही गांव के कुंए में लटका मिला. शव एक लंबी रस्सी के सहारे कुंए में झूल रहा था. शव के हाथ पांव बंधे हुए थे. शव के हालत को देखते हुए मामला हत्या का लग रहा है. कुंए में शव लटका होने की जानकारी मिलने पर गांव में हड़कंप मच गया. सूचना पर आनन-फानन में स्थानीय थाना पुलिस के साथ ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे.

पुलिस के अनुसार घटना टोंक के मेहंदवास थाना इलाके के नवाबपुरा गांव की है. शनिवार देर रात वहां गांव के पप्पू राम के बेटे अमरिश का शव कुंए में लटका मिला. अमरिश शनिवार को दिन में स्कूल से आने के बाद खेत जाने की कहकर निकला था. लेकिन वह देर रात तक नहीं लौटा. इस पर परिजनों ने उसकी तलाश की. शंका के आधार पर गांव के कुंए में झांककर देखा तो उसमें रस्सी के सहारे एक शव लटका हुआ था.

तीन बहनों के 13 साल के इकलौते भाई को मारकर कुंए में लटकाया, सन्न रह गए ग्रामीण, मच गया कोहराम

शव देखकर परिजनों में मच गया कोहराम
इसकी सूचना पर देर रात को कुंए पर ग्रामीणों का जमावड़ा लग गया. पुलिस को सूचना दी गई. शव को बाहर निकाला गया तो वह अमरिश का निकला. उसके हाथ पांव बंधे हुए थे. यह देखकर परिजनों में कोहराम मच गया और ग्रामीण स्तब्ध रह गए. मौके पर पहुंची पुलिस और ग्रामीण बाद में अमरिश को लेकर जिला अस्पताल पहुंचे. मेडिकल जांच के बाद अमरिश को मृत घोषित कर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया.

तीन थानों का पुलिस जाब्ता पहुंचा नवाबपुरा गांव
वारदात की गंभीरता को देखते हुए पुलिस उपाधीक्षक सलेह मोहम्मद समेत तीन थानों का जाब्ता नवाबपुरा गांव पहुंचा. वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीता और एसडीएम कपिल शर्मा भी पहुंचे. मोर्चरी में भी ग्रामीणों की भीड़ लग गई. ग्रामीण आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़ गए. इस पर पुलिस अधीक्षक राजर्षि राज वर्मा अस्पताल पहुंचे और उन्होंने अधिकारियों से पूरे मामले की जानकारी ली.

हत्या के कारणों का अभी तक नहीं लगा कोई सुराग
पुलिस अधीक्षक ने मृतक के परिजनों और ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. उसके बाद परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए सहमत हो गए. अब मेडिकल बोर्ड गठित कर उससे शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. अमरिश तीन बहनों का इकलौता भाई था. हत्या के कारणों का अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

Tags: Crime News, Murder case, Rajasthan news, Tonk news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *