तीन दोस्त सरयू नदी में डूबे: मौत की खबर से परिवारों में कोहराम, परिजन बोले- भगवान…तुझपर से उठ गया विश्वास

Three youths who went to take bath in Saryu drowned

मृतकों की फाइल फोटो
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


कानपुर से अयोध्या राम मंदिर दर्शन करने गए छह नाबालिग दोस्तों में से तीन नदी में स्नान के दौरान डूब गए। हादसे की खबर से बर्रा आई ब्लॉक स्थित उनके घरों में कोहराम मच गया। डूबने वालों में बीएससी के छात्र शुभम उर्फ रवि मिश्रा, हर्षित अवस्थी और प्रांशु के परिजन मानने को ही तैयार नहीं कि उनके बच्चे डूब गए हैं। परिजन आनन-फानन में अयोध्या के लिए रवाना हो गए।

एक दिन पहले ही तीनों अपने मोहल्ले में रहने वाले तीन अन्य साथियों अमन, कृष्ण सहगल और तनिष्क पाल अयोध्या पहुंचे। शनिवार को राम मंदिर के दर्शन करने के बाद रविवार सुबह करीब आठ बजे सभी सरयू नदी में स्नान के लिए पहुंचे। नदी में उतरने से पहले सभी ने एक साथ सेल्फी ली। शुभम व अन्य ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट भी डाली।

तनिष्क ने वीडियो कॉल कर अपनी मां रानी व भाई से बात कर बताया कि नहाने के बाद सभी कानपुर के लिए निकलेंगे। किसी को नहीं पता था कि ये उनकी आखिरी कॉल है। बच्चों की मौत की सूचना के बाद जहां एक ओर सभी छह बच्चों के परिजन अयोध्या की ओर दौड़ पड़े। वहीं, तीनों मृत बच्चों के घरों में चीख पुकार मच गई। परिजन अपने नसीब और ईश्वर को कोसते रहे।

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *