हाइलाइट्स
अलवर जिले के खेड़ली थाना इलाके में हुई वारदात
आरोपियों ने लड़की को सरेराह उठाकर गाड़ी में डाला
पीड़िता की मां ने आरोपियों के खिलाफ दर्ज कराया नामजद केस
अलवर. राजस्थान के अलवर जिले के खेड़ली पुलिस थाना इलाके में दिल को दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां तीन युवकों ने 17 साल की नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया. उसके बाद तीनों आरोपियों ने खुद शराब पी और नाबालिग लड़की को जबरन शराब पिलाई. फिर उसके साथ गैंगरेप किया. इस संबंध में खेड़ली पुलिस थाने में पीड़िता की मां की ओर से आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करा लिया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं. मामले की जांच कठूमर पुलिस उपाधीक्षक अशोक चौहान को सौंपी गई है.
खेड़ली थानाप्रभारी महावीर प्रसाद ने बताया कि पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उसकी नाबालिग बेटी का रविवार को अपहरण कर उससे गैंगरेप कर लिया गया. आरोपी उसका अपहरण कर उसे एक गाड़ी में डालकर ले गए. पीड़िता का अपहरण पिस्टल की नोक पर किया गया. आरोपी पीड़िता से गैंगरेप कर उसे वहीं छोड़ गए जहां से उसे किडनैप किया था. आरोपियों के नाम मनोज सैनी, केदार सैनी और नरेंद्र बताया गया है.
रास्ते में शराब खरीदी और फिर पीड़िता को भी पिलाई
पीड़िता ने बताया कि आरोपी नरेंद्र ने कहा कि तू मेरी नहीं हुई तो किसी की नहीं होगी. उसके बाद नरेन्द्र और उसके साथियों ने उसका देसी कट्टे की नोक पर रविवार को समूची फाटक के पास से अपहरण कर लिया. वे उसे एक गाड़ी में बिठाकर होटल में ले गए. रास्ते में आरोपियों ने शराब खरीदी. बकौल पीड़िता तीनों आरोपियों ने पहले खुद शराब पी फिर जबरन उसे भी पिलाई गई. इससे वह सुधबुध खो बैठी.
होटल में ले जाकर बर्बाद कर दी जिंदगी
पीड़िता के अनुसार आरोपी उसे एक होटल में लेकर गए. वहां उन्होंने बारी-बारी से उससे दुष्कर्म किया. वापस फिर समूची फाटक पर छोड़ गए. सोमवार तड़के पीड़िता जैसे-तैसे करके अपने घर पहुंची और परिजनों को पूरी आपबीती बताई. पीड़िता ने बताया कि एक दिन पहले भी नरेन्द्र ने उसे पिस्तौल दिखाकर धमकी दी कि तू मेरी नहीं हुई तो मैं किसी की नहीं होने दूंगा. यही नहीं तू कहीं भी मुंह दिखाने लायक भी नहीं रहेगी.
.
Tags: Alwar News, Crime News, Gang Rape, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : December 26, 2023, 13:07 IST