तीखे अंदाज में दिखीं राबड़ी देवी, JDU को लेकर दिया बड़ा बयान

Patna:

Bihar Politics News: बिहार की नीतीश सरकार ने 12 फरवरी को बजट सत्र के पहले दिन विश्वास मत जीतकर विपक्ष को करारा जवाब दिया और बिहार में अपनी सरकार बनाई. इसके साथ ही बीजेपी के वरिष्ठ नेता और सात बार से विधायक रहे नंदकिशोर यादव बिहार विधानसभा के नए अध्यक्ष बन गए हैं. इसके साथ ही बिहार में नीतीश कुमार के पाला बदलने को लेकर आखिरकार राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद की पत्नी और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने अब चुप्पी तोड़ दी है. बता दें कि राबड़ी देवी ने बेहद तीखे अंदाज में नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. राबड़ी देवी ने अपने परिवार पर चल रही जांच को लेकर भी सरकार पर हमला बोला है.

‘पिछली बार हमलोग थोड़ी बुलाए थे’ – राबड़ी देवी

आपको बता दें कि मीडिया से बातचीत में राबड़ी देवी ने नीतीश कुमार पर तीखे अंदाज में हमला बोला है. राबड़ी देवी ने कहा है कि, ”पिछली बार भी नीतीश कुमार ने पलटी मारी थी, तब वे खुद ही आए थे. हमने नहीं बुलाया था. जांच होने दीजिए, 25 साल से हमारे ऊपर जांच हो रही है, लेकिन कहां कोई नई बात निकल कर आ रही है. हमारे साथ देश और बिहार की जनता है.”

राबड़ी देवी के तीखे अंदाज देख भड़क सकती है JDU

आपको बता दें कि राबड़ी देवी के इस तीखे अंदाज को देख जेडीयू भी पलटवार कर सकती है. इतना ही नहीं सरकार बदलने के बाद जेडीयू नेता लगातार लालू परिवार पर निशाना साध रहे हैं.

तेजस्वी ने माता-पिता का लिया आशीर्वाद

इसके साथ ही आपको बता दें कि जन विश्वास यात्रा निकालने से पहले तेजस्वी यादव ने अपने पिता लालू प्रसाद यादव और मां राबड़ी देवी के पैर छूकर आशीर्वाद लिया. लालू यादव ने आशीर्वाद देते हुए कहा कि, ”खूब मन लगाकर काम करो.”

यात्रा से पहले तेजस्वी ने की पूजा

वहीं आपको बता दें कि अपनी 11 दिवसीय यात्रा पर निकलने से पहले उन्होंने पूजा की और गाय को रोटी खिलाई. इसके अलावा उन्होंने अपने पिता और राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मां एवं पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी का आशीर्वाद लिया, उनकी बेटी कात्यायनी को गोद में लिया और उसे प्यार किया और उसका पैर अपने माथे पर रखा.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *