रांची. भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चौथा टेस्ट से पहले आज दोनों ही टीम रांची पहुंचने वाली है. दोनों ही टीमों का स्वागत झारखंडी लोक परंपरा के साथ किया जाएगा. चुटिया की रहने वाली आदिवासी महिलाएं दोनों ही टीम और ऑफिसियल का स्वागत करेंगी. दोनों ही टीमों के साथ करीबन 70 मेहमान आज रांची पहुंचने वाले हैं, जिनका स्वागत आदिवासी डांस, ढोल-नगाड़े और तिलक लगाकर किया जाएगा.
आदिवासी महिलाएं बताती हैं कि कई दफा अलग-अलग मौके पर उन्हें मेहमानों के स्वागत के लिए बुलाया जाता है. सबसे पहले वह आम के पल्लव से जल छिड़क कर मेहमानों को तिलक लगाती हैं. फिर उन्हें आदिवासी नृत्य के साथ प्रवेश द्वार से अंदर किया जाता है, जिस दौरान 15 से 20 लोगों की टोली उनका स्वागत करती हैं. महिलाएं आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करती है तो पुरुष ढोल नगाड़े के साथ मेहमानों का स्वागत करेंगे.
झारखंड के खादी को विश्व स्तर पर पहचान
आदिवासी परंपरा के स्वागत के बाद सभी खिलाड़ियों को झारखंड के सिल्क का गमछा देकर भी स्वागत किया जाएगा. खादी बोर्ड के सीईओ बताते हैं कि सभी खिलाड़ी और ऑफिशियल को झारखंड खादी बोर्ड द्वारा सरायकेला के बुनकरो के हाथों से बने गए गमछे से स्वागत किया जाएगा. हॉलीवुड के सीईओ ने कहा कि एक अच्छा अवसर है जब झारखंड के खादी को विश्व स्तर पर पहचान मिलेगी.
खादी बोर्ड को मिला बड़ा मौका
खादी बोर्ड के सीईओ RC बेसरा ने बताया कि खादी बोर्ड के लिए आज का दिन बेहद अच्छा है. खादी बोर्ड को मौका मिल रहा है कि उनके झारखंड के प्रोडक्ट को भारत और इंग्लैंड के खिलाड़ियों और मेहमानों को सौंपेंगे.
.
Tags: India Vs England, Jharkhand news, Ranchi news
FIRST PUBLISHED : February 20, 2024, 14:18 IST