तालाब से निकल गांव में घुसा खूंखार जानवर, पुरानी घटना याद कर छूटने लगे पसीने

अनूप पासवान/कोरबाः- छत्तीसगढ़ के कोरबा से एक ऐसी घटना सामने आई, जिससे कुछ समय के लिए लोगों के बीच हड़कंप मच गया.  एक गांव में उस समय अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई , जब गांव में एक मगरमच्छ घुस आया. ग्रामीणों की नजर जब पड़ी, तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी और वन विभाग के अफसर तत्काल मौके पर पहुंचे और सुरक्षित मगरमच्छ का रेस्क्यू कर उसे पुनः क्षेत्र के डूबान क्षेत्र में छोड़ दिया गया.

गांव में घुसा मगरमच्छ
मामला कटघोरा वनमंडल के पाली वन परिक्षेत्र का है. बताया जा रहा है कि क्षेत्र में आने वाले ग्राम सिल्ली शिवपुर में एक मगरमच्छ घुस आया था. जब सुबह ग्रामीणों ने मगरमच्छ को गांव में विचरण करते हुए देखा, तो उनके होश उड़ गए और उन्होंने तत्काल इसकी सूचना कटघोरा वनमंडल अधिकारी कुमार निशांत को दी. मगरमच्छ का रेस्क्यू करने के लिए पाली वन परिक्षेत्र अधिकारी संजय लकड़ा और उनकी टीम तत्काल मौके पर पहुंची और गांव में विचरण कर रहे मगरमच्छ का सुरक्षित रेस्क्यू किया गया और उसे फिर शिवपुर के समीप स्थित डूबान में छोड़ा गया.

नोट:- साइंस छोड़कर संत की राह…गुरु अनिरुद्धाचार्य के अलौकिक ज्ञान से मिली प्रेरणा, 17 साल में बने कथावाचक


बड़े पैमाने पर मगरमच्छों का बसेरा

आपको बता दें कि इससे पहले भी पाली वन परिक्षेत्र के कई गांव में मगरमच्छ प्रवेश कर चुके हैं. बताया जाता है कि आसपास के खूंटाघाट डेम व डूबान क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मगरमच्छों का बसेरा है, जो अक्सर डूबान से निकलकर गांव में घुस जाते हैं. कुछ माह पूर्व भी एक मगरमच्छ रात को इसी क्षेत्र में घुस आया था और एक ग्रामीण पर हमला कर दिया था. इसमें ग्रामीण बुरी तरह घायल हो गया था.

Tags: Chhattisgarh news, Crocodile Rescue, Korba news, Local18, Wild animals

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *