तालाब में प्रैक्टिस कर जीता गोल्ड, चंबल के इन खिलाड़ियों ने दिखाय दम

अरविंद शर्मा/भिंड. चंबल के भाइयों ने वाटर स्पोर्ट्स में गोल्ड मेडल जीतकर भिंड समेत मध्य प्रदेश का नाम रोशन किया है. खेलो इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वाटर स्पोर्ट्स रोइंग स्पर्धा में भिंड के अरविंद गुर्जर और शिवम राजावत ने संयुक्त रूप से गोल्ड मेडल हासिल किया है. इन दोनों खिलाड़ियों ने भिंड के गौरी सरोवर में अभ्यास कर पदक अपने नाम किया है.

बता दें भिंड का गौरी सरोवर वॉटर स्पोर्ट्स के लिए और जिले की छवि को राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर बनाने के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. भिंड गौरी सरोवर पर किशोरी स्पोर्ट्स क्लब के माध्यम से बोट क्लब का निर्माण हुआ और तभी से संरक्षक राधे गोपाल के दिशा निर्देशन में कई राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय प्रतिभाएं भिंड का नाम विश्व स्तर पर पहुंचने में कामयाब रहे हैं.

इसी क्रम में इसी क्लब के माध्यम से भोपाल एकेडमी में प्रत्येक खेल घुड़ सावरी एथलेटिक्स, कुश्ती, कराटे, ताइक्वांडो, निशानेबाजी और वॉटर स्पोर्ट्स की प्रत्येक स्पर्धा में भिंड के बालक बालिकाएं नाम रोशन कर रहे हैं. अरविंद गुर्जर ग्राम गोना और अमन राजावत ग्राम नुन्हाटा ने चंडीगढ़ में स्पर्धा में भाग लेकर के गोल्ड मेडल हासिल किया है.

इस सरोवर में ले रहे ट्रेनिंग
भिंड के गौरी सरोवर में दोनों 1 वर्ष से भोपाल खेल विभाग के अंतर्गत चीफ कोच अर्जुन अवार्ड लेने वाले दलवीर सिंह, प्रशिक्षक राहुल शिंदे से ट्रेनिंग ले रहे हैं. कोच राधे गोपाल यादव ने कहा कि अब भिंड के बच्चे खेल प्रतिभा में भी आगे बढ़ रहे हैं. कई बच्चे रोजाना यहां अभ्यास करने आते हैं. दोनों शर्मा भाइयों ने यहां कड़ी मेहनत की जिसका फल उन्हें मिला है. दोनों ने जिला का नाम रोशन किया है.

Tags: Bhind news, Local18, Mp news, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *