ताबूत में ठोंक दी थी आखिरी कील! 6 दिन बाद किचन में खाना बनाती हुई दिखी ‘दादी’

हाइलाइट्स

चीन से एक ऐसी खबर आई है जिसे पढ़कर आप हैरान रह जाएंगे.
महिला मौत होने के 6 दिन बाद जिंदा सामने आ गई.

Women Death Trending News: मौत अटल है. एक बार जब इंसान मर जाता है तो उसका वापस लौटना मुश्किल होता है. आपने अक्सर बॉलीवुड फिल्मों में पुनर्जन्म या मरे हुए लोगों को दोबारा जिंदा होते हुए देखा होगा. लेकिन, सोचिए अगर असल जिंदगी में ऐसा हो जाए तो क्या होगा. एक ऐसा ही अजीबो-गरीब मामला सामने आया है.

एक मृत महिला मरने के छह दिन बाद अचानक जीवित हो उठी. 95 साल की महिला को मौत के छठे दिन बाद ताबूत से बाहर आते देख हर कोई हैरान रह गया. यह अजीब घटना चीन के गुआंगशी प्रांत की बताई जा रही है. महिला के पड़ोसियों को लगा कि महिला की मौत सोते वक्त हो गई. पड़ोसियों ने महिला को जगाने की काफी कोशिश की, लेकिन वह नहीं जागी. इसके बाद पड़ोसियों ने उसे मरा हुआ समझ लिया और उसके दाह संस्कार की तैयारी कर ली.

पढ़ें- Viral Video: पुलिसवाली को लड़के ने कर दिया किस, शर्म से हो गई लाल, एक ने पीछे से लगा दिया चांटा

इसके बाद छठे दिन पड़ोसियों ने जब उसी महिला को रसोई में खाना बनाते देखा तो उनके होश उड़ गए. डेली स्टार के मुताबिक, चीन में ली जुफेंग नाम की 95 साल की महिला सिर में चोट लगने के बाद अपने घर में पड़ी हुई पाई गई. पड़ोसियों ने उसे होश में लाने की बहुत कोशिश की लेकिन उनकी सारी कोशिशें व्यर्थ गईं.

महिला का शरीर ठंडा नहीं था लेकिन वह सांस नहीं ले रही थी और उसे होश नहीं आया. इससे पड़ोसियों को लगा कि महिला की नींद में ही मौत हो गयी है. इस बुजुर्ग महिला का पड़ोसी खुद 60 साल का है. पड़ोसी ने बताया कि उसने महिला को हिलाकर जगाने की कोशिश की लेकिन वह नहीं जागी. चूंकि महिला अकेली रहती थी, इसलिए पड़ोस में रहने वाले परिवार के सदस्यों ने उसके दाह संस्कार की भी व्यवस्था की.

असल में क्या हुआ
महिला के शव को ताबूत में रखा गया. महिला के शव को कुछ दिनों के लिए उसके घर पर रखा गया ताकि दोस्त और रिश्तेदार उनके अंतिम दर्शन कर सकें. ताबूत बंद नहीं था. छह दिन बाद जब पड़ोसी ताबूत को दफनाने आए तो वह खाली था और महिला का शव अंदर नहीं था. इतना ही नहीं महिला किचन में स्टूल पर बैठकर खाना बनाती नजर आई.

Viral News: ताबूत में ठोक दी थी आखिरी कील! 6 दिन बाद किचन में खाना बनाती हुई दिखी 'दादी'

यह देखकर पड़ोसी को अपनी आंखों पर विश्वास नहीं हुआ और वह बहुत डर गया. बाद में महिला ने बताया कि काफी देर तक सोने के बाद उसे भूख लगी थी, इसलिए वह कुछ बनाने के लिए किचन में चली गई. डॉक्टर इस प्रकार को कृत्रिम मृत्यु कहते हैं, जिसमें शरीर सांस तो नहीं लेता, लेकिन शरीर ठंडा भी नहीं होता.

Tags: China, China news, Trending news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *