मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिले के ताप्ती नदी के आधा दर्जन से अधिक घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण यहां लोगों की मौतें हो रही हैं. एक माह में पांच लोगों की नदी में डूबने से मौत हो गई. ताजा मामला सतियारा घाट से सामने आया जहां सुरक्षा के कोई इंतजाम नहीं होने पर एक युवक गहरे पानी में डूबकर अपनी मौत से बच नहीं सका. शहर के समाज सेवियों ने जिला प्रशासन से ताप्ती नदी के घाटों पर रेलिंग के साथ होमगार्ड के जवानों को तैनात किया जाए इसकी मांग की है.
जिले के आधा दर्जन से अधिक घाटों पर सुरक्षा के नहीं है इंतजाम
ताप्ती नदी के आधा दर्जन से अधिक घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम नहीं होने के कारण यहां पर आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं. एक माह में पांच लोग अपनी जान गवा चुके हैं, लेकिन इसके बावजूद भी जिला प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है, जिसका खामी आज नदी पर नहाने आने वाले लोगों को भुगतना पड़ रहा है.
इन घाटों पर ताप्ती नदी पर डूबने से लोगों की हुई मौत
15 दिन पहले, पीपल घाट पर एक बुजुर्ग की नहाने के दौरान मौत हो गई, और वही राजघाट पर भी एक सप्ताह पहले एक युवक पानी में डूब गया था. इसके अलावा, नागझिरी घाट पर भी एक युवक की डूबने से मौत हो गई है, और एक सप्ताह पहले भी एक युवक खलखलि घाट पर डूब गया था. एक ताजा मामला सतियारा घाट से सामने आया है, जहां पर एक युवक की डूबने से मौत हो गई है. अब पीड़ित परिजनों ने भी जिला प्रशासन से यहां पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग की है, ताकि किसी के साथ इस तरह की दुर्घटना नहीं हो.
समाजसेवियों ने कलेक्टर से वीडियो संदेश जरिए लगाईं गुहार
शहर के समाज सेवी दत्तू मेढे और अजय उदासीन ने वीडियो संदेश के जरिए जिला प्रशासन से ताप्ती नदी के आधा दर्जन से अधिक घाटों पर सुरक्षा के इंतजाम करने की मांग की है. उनका कहना है कि यदि घाटों पर रेलिंग लग जाए तो नहाने के दौरान डूबने की घटनाएं थम जाएगी.
जिम्मेदारों ने यह दिया जवाब
जब इस पूरे मामले को लेकर नगर निगम आयुक्त संदीप श्रीवास्तव से बात की तो उन्होंने कहा कि समाजसेवियों की और से यह शिकायत मिली है और इस पर कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाएगा.
.
Tags: Latest hindi news, Local18, Madhyapradesh news
FIRST PUBLISHED : September 01, 2023, 22:43 IST