तान्या देओल से पहले बॉबी देओल की इस एक्ट्रेस संग हुई थी सगाई, पांच साल का रिश्ता कुछ यूं टूटा था

बॉलीवुड में रिश्तों का टूटना कोई नई बात नहीं है. बी-टाउन में हर दिन रिश्ते जोड़ने और टूटने की खबरें आती हैं. आज हम जो कहानी आपको बताने जा रहे हैं, वो बॉबी देओल और अभिनेत्री नीलम के रिश्ते से जुड़ी है. बॉबी देओल और नीलम अपने दौर के सफल कलाकार रहे हैं. बॉबी की अदाकारी का सिक्का तो आज भी चल रहा लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों के बीच एक रिलेशनशिप भी रहा है? आज दोनों अपनी-अपनी शादियों और जिंदगी में खुश हैं लेकिन एक दौर में दोनों का रिलेशनशिप 5 साल का रहा था. 

बॉबी के फिल्मी करियर की शुरुआत साल 1995 में आई फिल्म बरसात से हुई थी. राज कुमार संतोषी इस फिल्म के निर्देशक थे. इस फिल्म ने बॉलीवुड में सफलता हासिल की और देओल परिवार से आने वाले बॉबी को लोग पहचानने लगे. बॉबी ने लोगों के दिल अपने लिए अलग अंदाज, एक्टिंग और डांसिंग स्किल्स से जगह बनाई. लेकिन बॉबी फिल्मों से पहले अपने अफेयर के चलते भी चर्चाओं में आने लगे थे. उनका रिश्ता 80 और 90 के दौर में अभिनेत्री रहीं नीलम के साथ था. इन दोनों की रिलेशनशिप करीब 5 साल तक चली, जिसने अपने दौर में खूब चर्चाएं बटोरी थीं. जब दोनों की राहें अलग हुईं तो इसको लेकर कई अलग-अलग रिपोर्ट्स आईं. कई बार कहा गया कि बॉबी और नीलम का रिश्ता, किसी तीसरे की वजह से टूटा. 

जोड़ा गया पूजा भट्ट का नाम 

इसके अलावा बॉबी का नाम पूजा भट्ट से भी जोड़ा गया था. बॉबी और अपने बीच के रिश्ते को लेकर अभिनेत्री नीलम ने एक इंटरव्यू में खुलासा करते हुए अलग होने की वजह बताई. नीलम ने इंटरव्यू में कहा कि ‘हां ये सच है कि मैं और बॉबी दोनों रिश्ते से अलग हो गए हैं. मुझे अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा बातें करना पसंद नहीं है. हालांकि मैं मानती हूं कि इस रिश्ते को लेकर कई सारी गलतफहमियां और बेबुनियाद अफवाहें चल रही है. आज मैं इन सभी गलतफहमियों को खत्म करना चाहूंगी. मैं नहीं चाहती कि लोग झूठी बातों पर किसी तरह का विश्वास करें. पूजा भट्ट को लेकर भी काफी बातें की जा रही हैं लेकिन ये सच नहीं है.’ 

नीलम ने बताई रिश्ता टूटने की वजह

नीलम ने आगे कहा कि, ‘हमारे रिश्ते के टूटने के पीछे कोई लड़की नहीं थी. ये हमारा अपना साहसी फैसला था, जो हम दोनों ने आपसी रजामंदी से लिया था.’ नीलम ने बताया कि ” मुझे अहसास हुआ कि मैं उनके साथ कभी खुश नहीं रह पाऊंगी, हालांकि इसे महसूस करने में मुझे पांच साल लग गए. वास्तव में, मुझे लगता है कि यह मेरा अब तक का सबसे समझदार फैसला है. मेरे इस फैसले से मेरा परिवार खुश है. अब मैं अपना ध्यान अपनी जिंदगी की दूसरी चीजों पर फोकस कर सकती हूं. मैं उन चीजों का ध्यान रखूंगी जिनकी मैं उपेक्षा करती आ रही हूं. आगे बढ़ने के लिए काफी कुछ है और मैं जिंदगी नए सिरे से शुरू करना चाहती हूं.’                                      



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *