आगरा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

मंडलीय फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी 2024 के लिए राजकीय उद्यान को 3 लाख और ताज महोत्सव के लिए पर्यटन विभाग को 25 लाख की धनराशि दी जाएगी। यह निर्देश कमिश्नर रितु माहेश्वरी ने लघु सभागार में पथकर सलाहकार समिति की 36वीं बैठक में दिए। चर्चा के बाद कमिश्नर ने लगभग 13.17 करोड़ के विभिन्न प्रस्तावों को अनुमोदित किया। ताजमहल और फतेहपुसीकरी पर वॉटर एटीएम भी लगाए जाएंगे।
बैठक में पथकर निधि की प्राप्तियां एवं व्यय विवरण 2023-24