अर्पित बड़कुल/दमोह:मध्यप्रदेश के दमोह जिले में चोरी हुए मोबाइल फोन के आंकड़ों पर नजर डालें तो करीब 3 हजार शिकायते आज भी दर्ज है. यह घटना हर दिन बढ़ते जा रही है.अब मोबाइल फोन चोरी की शिकायतें पर अंकुश लगाने वाला है. अब घर बैठे शिकायत दर्ज कराने के लिए दूरसंचार मंत्रालय द्वारा CEIR पोर्टल शुरू किया गया है. इस पोर्टल पर चोरी हुए मोबाइल फोन की शिकायत आसानी से दर्ज हो जाएगी. इस फ्रॉम को भरने के लिए आपको नजदीक थाने में लिखित शिकायत दर्ज करानी होगी. जिसके बाद इस साइड ceir.gov.in पर जा कर CEIR को ओपन करें. उसके बाद FIR की पावती को इस पोर्टल पर अपलोड कर दें.
भारत सरकार ने हाल ही में ceir पोर्टल लागू किया है. जिसमें हर कोई व्यक्ति जिसका मोबाइल फोन चोरी हुआ है. उसकी शिकायत सीधे दर्ज कर सकता है. इसके लिए उसे पहले थाने में जाकर शिकायत दर्ज करानी होगी. उसके बाद शिकायत कॉपी पोर्टल में डालनी होगी. जिसके बाद साइबर सेल के माध्यम से चोरी हुए मोबाइल फोन की तलाश शुरू कर दी जायेगी. इसके लिए आपको बार बार थाने के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.
घर बैठे करें मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत
दरसल साइबर सेल प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि जिस भी व्यक्ति का मोबाइल फोन चोरी या फिर गुम हुए हो वे नजदीकी थाने में प्रथम शिकायत के आधार पर घर बैठे ही इस CEIR पोर्टल अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं. इसके लिए आपको किसी प्रकार का शुल्क नहीं देनी पड़ेगा. इसके साथ ही मोबाइल डाटा का दुरुपयोग नहीं होगा. इस प्रकार की शिकायतों का समाधान करने के लिए भारत सरकार ने इस तरह से रिपोर्ट दर्ज करने की अलग से व्यवस्था की है.
इस साइड पर आवेदन करते ही ब्लॉक हो जायेगा मोबाइल फोन…
दरसल भारत सरकार द्वारा जारी की गई ceir.gov.in साइड पर मोबाइल फोन चोरी होने की शिकायत दर्ज करते है तो आपका गुमा हुआ मोबाइल फोन ब्लॉक हो जाएगा. जिसमें मौजूद डेटा का कोई भी व्यक्ति Miss use नहीं कर सकता है. इतना ही नहीं मोबाइल फोन मिलने पर आपको तुरंत इसकी सूचना भी मिल जाएगी.
.
Tags: Damoh News, Latest hindi news, Local18, Madhya pradesh news
FIRST PUBLISHED : February 23, 2024, 19:39 IST