ताइक्वांडो चैंपियनशिप प्रतियोगिता में कोडरमा के छात्रों जलवा,19 मेडल जीता

ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा.ताइक्वांडो फेडरेशन ऑफ़ इंडिया के द्वारा झारखंड ताइक्वांडो एसोसिएशन के तत्वाधान में रांची के खेलगांव के हरिवंश टाना भगत इंदौर स्टेडियम में आयोजित 14वीं राष्ट्रीय ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप एवं दूसरी भगवान बिरसा मुंडा ट्रॉफी प्रतियोगिता में कोडरमा जिले के तिलैया डैम स्थित ग्रिजली विद्यालय के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए झारखंड को प्रथम स्थान दिलाया है.

विद्यालय के सीईओ प्रकाश गुप्ता ने कहा कि छात्रों ने झारखंड की टीम की तरफ से राष्ट्रीय प्रतियोगिता में राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए 10 गोल्ड, 6 सिल्वरऔर 3 ब्रॉन्ज मेडल जीतकर इस चैंपियनशिप में राज्य को प्रथम स्थान दिलाया है. इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग एक हजार खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था. जिसमें आंध्र प्रदेश की टीम दूसरे स्थान पर एवं उड़ीसा तीसरे स्थान पर रही.

विद्यालय में हुए सम्मानित
विद्यालय की प्राचार्या अर्पणा सिन्हा ने बताया कि राष्ट्रीय प्रतियोगिता में विजेता खिलाड़ियों को विद्यालय में भी सम्मानित किया गया. उन्होंने कहा कि छात्रों की मेहनत और कोच दिलीप कुमार टीम मैनेजर भुवनेश्वर दास के मार्गदर्शन से पूरा राज्य गौरवान्वित हैउन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.

इन छात्रों ने जीते पदक
स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में दिलनवाज़ शेख, हिमांशु कुमार, समर प्रताप सिंह, संजीत कुमार, अभिकान्त कुमार, मो. दानिश, कौशल मंडल, मयंक यादव, आदित्य कुमार सिंह, राज प्रजापति शामिल है. वही रजत पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में तेजस यादव, पार्थ सिंह, अनमोल कुमार, अक्षत गुप्ता, आदित्य दुबे, कुमार आदित्य प्रताप शामिल है. कांस्य पदक प्राप्त करने वाले छात्रों में मयंक कुमार, सतीश कुमार, दिव्यांशु कुमार शामिल है.

Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18, Sports news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *