रायबरेली. रायबरेली से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां एक परिवार में बहू कुछ दिनों से बीमार चल रही थी, सुसर तांत्रिक है, उसे लगा कि बहू पर भूत का साया है. उसने बहू के इलाज के लिए ऐसा कांड किया कि लोगों के होश उड़ गए. फिलहाल पीड़ित महिला अस्पताल में भर्ती है.
मामला यूपी के मामला उंचाहार थाना इलाके के इटौरा गांव का है. यहां जगतपुर थाना इलाके के रहने वाले राधेश्याम ने अपनी बेटी सन्नो देवी की शादी एक साल पहले इटौरा गांव के रहने वाले युवक से कराई थी. बताया जा रहा है कि सन्नो देवी को टीबी की बीमारी थी जिसका इलाज न कराकर ससुरालीजन उस पर भूत प्रेत का आरोप लगाते थे.
एक कुर्सी ने करा दिया तलाक, दूल्हा-दुल्हन दोनों थे राजी फिर क्यों मच गया यह बवाल..?
तांत्रिक ससुर ने की ऐसा तंत्र क्रिया
बहू की खराब तबियत को ठीक करने के लिए तांत्रिक ससुर ने घर में इलाज किया. ससुर ने तंत्र क्रिया के नाम पर बहू को जमकर पीट दिया. उसे मार-मार कर हाल-बेहाल कर दिया. बहू को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह टीबी की बीमारी से पीड़ित थी. पुलिस ने मायके वालों की तहरीर पर ससुराल वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
महिला की हालत खराब
महिला के मायके वालों का आरोप है कि सुसराल वाले उस पर भूत प्रेत का साया होने का आरोप लगाते थे. सन्नो की बहन का आरोप है कि सोमवार को उसके ससुर ने भूत-प्रेत उतारने के बहाने जमकर पीटा. जिससे उसकी हालत बिगड़ गई. सन्नो को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
.
Tags: Raebareilly News, UP news, Uttar pradesh news
FIRST PUBLISHED : January 29, 2024, 16:22 IST