तहसीलदार, SDM, डिप्टी कलेक्टर बनने का गोल्डन चांस, 1.14 लाख मिलेगी सैलरी

MPPSC PCS Recruitment 2023 Notification: मध्य प्रदेश में तहसीलदार, SDM, DSP और डिप्टी कलेक्टर सहित अन्य पदों पर नौकरी (Sarkari Naukri) पाने की चाहत रखने वालों के लिए सुनहरा मौका है. मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) द्वारा राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया आज यानी 22 सितंबर से शुरू हो गई है. इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं. इन पदों के लिए उम्मीदवार 21 अक्टूबर तक या उससे पहले आवेदन फॉर्म भर सकते हैं.

उम्मीदवारों को 25 सितंबर से 25 अक्टूबर तक अपने आवेदन फॉर्म को एडिट करने का मौका मिलेगा. MPPSC प्रीलिम्स की परीक्षा 17 दिसंबर 2023 को आयोजित की जाएगी और एडमिट कार्ड 8 दिसंबर को जारी किए जाएंगे.

MPPSC के जरिए इन पदों पर होगी बहाली
इस भर्ती अभियान के जरिए कुल 229 पदों को भरा जाएगा.
राज्य प्रशासनिक सेवा उप जिला अध्यक्ष : 27 पद
पुलिस उपाधीक्षक: 22 पद
अतिरिक्त सहायक विकास आयुक्त: 17 पद
विकास खंड अधिकारी: 16 पद
नायब तहसीलदार: 3 पद
एक्साइज सब इंस्पेक्टर: 3 पद
डिप्टी रजिस्ट्रार: 2
मुख्य नगर पालिका अधिकारी: 17 पद
सहकारी निरीक्षक: 122 पद

MPPSC के लिए आवश्यक आयुसीमा 
जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उनकी न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए. गैर-वर्दीधारी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है और वर्दीधारी पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष है.

फॉर्म के लिए देना होगा आवेदन शुल्क
अनारक्षित श्रेणी से ताल्लुक रखने वाले उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. वहीं एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस और पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर 250 रुपये का भुगतान करना होगा. फीस ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा किया जाएगा.
देखें यहां नोटिफिकेशन और अप्लाई लिंक
MPPSC Recruitment 2023 नोटिफिकेशन
MPPSC Recruitment 2023 आवेदन लिंक

MPPSC Recruitment 2023 ऐसे करें डाउनलोड
MPPSC की आधिकारिक वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर अप्लाई ऑनलाइन लिंक पर क्लिक करें.
आवेदन फॉर्म भरकर सभी आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
आवेदन फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले लें.

ये भी पढ़ें…
सरकारी स्कूलों से पढ़ने वालों के लिए खुशखबरी! मेडिकल कॉलेज की फीस भरेगी सरकार
SDM, DSP सहित इन पदों के भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड आज! ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

Tags: Government jobs, Govt Jobs, Jobs, Jobs in india, Jobs news, MPPSC, MPPSC news notification, State Govt Jobs

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *