तलाक के बाद आमिर ने पूछा- मुझमें क्या कमी थी?: किरण ने थमा दी पूरी लिस्ट, बोलीं- आप किसी और को बोलने ही नहीं देते

7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

आमिर खान और किरण राव इन दिनों साथ में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन पर जुटे हुए हैं। हाल ही में एक्टर ने एक इवेंट में सेकेंड वाइफ किरण से हुए डिवोर्स पर बात की। आमिर ने बताया कि तलाक के बाद उन्होंने किरण से पूछा था कि उनमें क्या कमी थी ? इसके जवाब में किरण ने उन्हें 15 से 20 पॉइंट्स गिनवा दिए थे, जिन्हें सुनकर आमिर शॉक्ड रह गए थे।

एक इवेंट में सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव के साथ आमिर खान।

एक इवेंट में सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव के साथ आमिर खान।

मैंने पूछा- ‘अपने आप में क्या सुधार कर सकता हूं?’
आमिर ने कहा, ‘एक मजेदार चीज है। आप लोगों को पता ही होगा कि हम लोगों का डिवोर्स अभी हुआ है। एक दिन शाम को मैं बैठा हुआ था। मैंने बोला किरण, एक पति के रूप में मुझमें क्या कमी थी? मैं अपने आप में क्या सुधार कर सकता हूं? अभी आगे चल रहा हूं लाइफ में?’

किरण ने आमिर को गिनवाए 15-20 पॉइंट्स
आमिर ने आगे बताया, ‘इसके बाद किरण ने कहा हां लिखो.. और बाकायदा मुझे पॉइंट्स लिखवाए गए। आप बहुत बात करते हैं, आप किसी को बात नहीं करने देते, अपने ही पॉइंट पर अड़े रहते हैं और कुछ 15-20 प्वाइंट्स मैंने लिखे हैं।’

बेटे आजाद की को-पैरेंटिंग कर रहे हैं आमिर-किरण
आमिर और किरण ने साल 2005 में शादी की थी और 2021 में दोनों एक-दूसरे से अलग हो गए थे। हालांकि, दोनों अभी भी साथ काम करते हैं, कमाल के दोस्त हैं और अपने बेटे आजाद की को-पैरेंटिंग भी कर रहे हैं।

एक प्रमोशनल इवेंट पर फिल्म 'लापता लेडीज' की स्टार कास्ट के साथ आमिर और किरण।

एक प्रमोशनल इवेंट पर फिल्म ‘लापता लेडीज’ की स्टार कास्ट के साथ आमिर और किरण।

एक साथ तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं आमिर
वर्कफ्रंट पर किरण फिल्म ‘लापता लेडीज’ से 13 साल बाद बतौर डायरेक्टर कमबैक कर रही हैं। वहीं आमिर इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं। एक्टिंग फ्रंट पर आमिर की आखिरी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ थी। इन दिनों वे तीन फिल्मों पर काम कर रहे हैं। जहां वो सनी देओल स्टारर ‘लाहौर 1947’ और अपने बेटे जुनैद की डेब्यू रोमांटिक फिल्म ‘एक दिन’ प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं बतौर एक्टर उनकी अगली फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ है।

इस खबर से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

आप जब मुझे परफेक्शनिस्ट बुलाते हैं तो घरवाले हंसते हैं:‘लापता लेडीज’ पर बोले आमिर- यह हमारे बैनर की बेहतरीन फिल्मों में से एक

आमिर खान इन दिनों अपनी अगली फिल्म ‘लापता लेडीज’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म को उनकी सेकेंड एक्स वाइफ किरण राव ने डायरेक्ट किया है। वहीं, आमिर जो आमतौर पर पूरी खबर यहां पढ़ें…

‘लापता लेडीज’ के लिए आमिर खान ने दिया था ऑडिशन:करना चाहते थे रवि किशन वाला रोल, बाद में बोले- इस किरदार में रवि बेहतर

आमिर खान की सेकेंड एक्स-वाइफ किरण राव कॉमेडी-ड्रामा फिल्म ‘लापता लेडीज’ से बतौर डायरेक्टर 13 साल बाद कमबैक करने जा रही हैं। 1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हाेने वाली पूरी खबर यहां पढ़ें…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *