तलाक की खबरों के बीच सानिया मिर्जा ने शेयर किया पोस्ट, लिखा- शादी मुश्किल है…

Sania Mirza share cryptic post

प्रतिरूप फोटो

Social Media

Kusum । Jan 17 2024 6:41PM

सानिया मिर्जा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिससे एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से उनके अलग होने की खबर चर्चा में है। पिछले कुछ साल से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अनबन चल रही है।

भारत की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा ने बुधवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। जिससे एक बार फिर पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक से उनके अलग होने की खबर चर्चा में है। पिछले कुछ साल से सानिया मिर्जा और शोएब मलिक के बीच अनबन चल रही है, हालांकि, दोनों इस मुद्दे पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी करने से बचते आ रहे हैं। जिसके कारण दोनों के अलग होने की खबर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी रहती है। बुधवार को सानिया मिर्जा की स्टोरी से इनके रिश्ते में दरार की खबरें एक बार फिर सुर्खियों में है।

कुछ दिन पहले ही सानिया मिर्जा ने अपने इंस्टाग्राम से शोएब मलिक की तस्वीरे डिलीट की थी। हालांकि, बेटे इजहान के एक गेम में मेडल जीतने पर दोनों ही एक साथ नजर आए थे। लेकिन इस दौरान वह साथ में फोटो खिंचवाते नजर नहीं आए और ना ही अपने बेटे के पहले मेडल जीतने पर एक साथ दिखे। दोनों ने अलग-अलग फोटो खिंचवाई, जो इस बात की ओर इशारा कर रहा है कि दोनों के रिश्तों में करवाहट आ चुकी है। 

भारत की सानिया मिर्जा और पाकिस्तान के शोएब मलिका ने 2010 में शादी की थी और 2018 में उनको एक बेटा हुआ, जिसका नाम इजहान है। सानिया ने इस साल की शुरुआत में 2023 ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स फाइनल के साथ टेनिस से संन्यास ले लिया था। 

अन्य न्यूज़



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *