Delhi Police: दक्षिण दिल्ली में पनपते संगठित अपराध को कुचलने के लिए पुलिस की जद्दोजहद चल ही रही थी, इस बीच गुरुवार देर रात मिले एक इंटेल ने महरौली थाना पुलिस की टेंशन बढ़ा दी. इस इंटेल के बाद न केवल महरौली थाना, बल्कि जिले के दूसरे थानों को भी सतर्क कर दिया गया था. अपराधियों के मंसूबों को नाकाम करने के लिए सभी संवेदनशील जगहों पर पुलिस ने अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया.
विभिन्न इलाकों के इनफॉर्मर को एक्टिव कर दिया गया. ह्यूमन इंटेलीजेंस के साथ-साथ निगरानी के लिए इलेक्ट्रॉनिक इंटेलीजेंस की मदद भी ली जाने लगी. आनन-फानन जमानत पर रिहा हुए सभी अपराधियों और पैरोल पर जेल से बाहर आए अपराधियों की तलाश शुरू हो गई. उन लोगों से भी पूछताछ शुरू कर दी गई, जिन पर किसी भी तरह आपराधिक गतिविधियों पर शामिल होने का शक था.
इसके अलावा, इलाके में गश्त करने के लिए कई टीमों का गठन किया गया और गश्त को तेज करने का निर्देश दे दिए गए. दिल्ली के दक्षिणी इलाके में जारी इस कवायद के बीच, महरौली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में गश्त कर रहे एएसआई सुरेंद्र लाल, कॉन्स्टेबल कालूराम और महिला कॉन्स्टेबल रचना की निगाह एक महिला पर पड़ी. इस महिला के हाथ में प्लास्टिक की भरी हुई एक बोरी थी.
डीसीपी अंकित चौहान के अनुसार, जैसे ही, इस युवती की नजर पुलिस से मिली, उसके चेहरे के नकेवल भाव बदल गए, बल्कि उसने अपनी राह भी बदल दी. शक होने पर पुलिस जैसे ही इस युवती के पीछे बढ़ी, युवती ने दौड़ लगाकर भागने की कोशिश की. वह अपने मंसूबों में सफल हो पाती, इससे पहले सतर्क महिला कॉन्स्टेबल रचना ने पीछा कर इस युवती को मौके पर ही दबोच लिया.
उन्होंने बताया कि जब इस महिला से बोरी को खोलकर दिखाने के लिए कहा गया तो उसका चेहरा फक्क पड़ गया. युवती के तमाम प्रतिरोध के बाद, जैसे ही पुलिस कर्मियों ने बोरी खोल कर देखी तो उन्हे पूरा माजरा समझ में आ गया. दरअसल, यह युवती शराब तस्कर गिरोह का हिस्सा थी और बोरी में अवैध शराब भरकर ले जा रही थी. महिला के कब्जे से 989 क्वाटर ओर 36 बीयर की बोतल बरामद की गई हैं.
.
Tags: Delhi police
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 18:54 IST